*राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन की ओर से जारी जन सेवा* करना है कर्म तो फल देगें भगवान- बजरंगलाल अग्रवाल

945
सेठ बजरंगलाल सोनालावाला

जयपुर 7 मई 2020।(निक सामाजिक) राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन ने एक ऐसा नया कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच डाला, कोरोना वैश्विक महामारी के दौर मे जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री महाभियान संकल्प से सिद्धि नव भारत का निर्माण राजस्थान के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खेतान के कुशल नेतृत्व,सेवा भाव के जज्बे को देखते हुये फाउंडेशन के संस्थापक बजरंगलाल अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र सुधीर,समीर अग्रवाल ने जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री, पशु पक्षियों के चारा, दाना का भंडार खोल दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आग्रह पर एवं भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी के मार्गदर्शन पर प्रधानमंत्री महाभियान के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खेतान गत 25मार्च से जयपुर के अधिकांश क्षेत्रों मे सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए जन सेवा प्रकल्प में दिन रात लगे हुए हैं ।