नर्सिंग छात्र संगठन ने आर यू एच एस को सौंपा ज्ञापन और दी चेतावनी

979

जयपुर 8 मार्च 2020।(निक चिकित्सा)नसिँग छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव कालूराम जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ एंड साइंस के कुलपति महोदय से मुलाकात कर कर करके राजस्थान में संचालित नर्सिंग कॉलेजो का निरीक्षण कर इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के पश्चात ही संबद्धता प्रदान करने व नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजो की संबद्धता रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया है कि विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल फीस, परीक्षा फॉर्म,कल्चरल प्रोग्राम,फाइन, लेट फीस इत्यादि के नाम पर अवैध वसूली की जाती है और अवैध वसूली का विरोध करने पर इंटरनल मार्क्स कम देने की धमकी दी जाती है और कभी कभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने से भी वंचित कर दिया जाता है। हाल ही में सीकर की सीकेआरडी नसिँग कॉलेज द्वारा अवैध रूप से प्रैक्टिकल फीस के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लिए जा रहे थे विरोध करने पर छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा नही देने दिया गया और छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। इस कॉलेज पर सख्त कार्यवाही कर संबद्धता खत्म की जाए और

सभी कॉलेजो को अवैध वसूली रोकने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जाए। फिर भी अवैध वसूली करने वाले कॉलेजो पर संबद्धता रद्द करने की तथा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सावर जोशी ने कहा है कि मांगो का घर जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ एंड साइंस का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा आज के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कमल मीणा,रजनीश शर्मा,धर्मराज मीणा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे