जयपुर 2 फरवरी 2020।(निक विशेष) रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 47 वी अखिल राजस्थान गुलाब प्रदर्शनी आज रविवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित की गई l गुलाब प्रदर्शनी के आयोजन में जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड सहयोगी थे l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी बी गुप्ता मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया l समारोह में मुख्य सचिव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार ने की तथा कार्यक्रम में पूर्व आईएएस आई सी श्रीवास्तव ने भी
टोपियां वितरित की ।
सोसायटी के मानद सचिव श्री राम मोहन ने बताया कि गुलाब प्रदर्शनी में कई किस्मों के आकर्षक गुलाब प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के गार्डन हाउस, सरकारी एवं अर्ध सरकारी निजी गार्डन एवं नर्सरी की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l इस प्रदर्शनी में गुलाबों की प्रदर्शनी के अतिरिक्त गुलदाउदी के फूलों का भी प्रदर्शन किया गया l
कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट रोज पेंटिंग कंपटीशन में जयपुर शहर के लगभग 400 स्कूली बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के पुरस्कार प्रदान किए गए l प्रदर्शनी में लगभग 40 ट्रॉफीया एवं 250 से अधिक पुरस्कारों का वितरण किया गया l