सपा के राठौर ने सांगानेर से मांगा टिकट,,

885

जयपुर 30 अक्टूबर।(nik),,आज समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने जयपुर में शिरकत की ।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अब तीसरा मोर्चा बनने के बाद  शीघ्र अन्य पार्टियों के साथ विचार विमर्श कर फाइनल सूची सबके सामने होगी।

इसी अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव  जयप्रकाश राठौड़(बंटी सिंह )ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की । पर इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे ।

इनके साथ पूर्व विधायक चंद्रभान धानका, प्रदेश महासचिव उमाकांत,,देवीलाल यादव,सुभाष चन्द्र,कैप्टन दलवीर सिंह,राजू यादव, प्रेरणा आदि मौजूद रहे,,