प्रतापसिंह खाचरियावास ने अनीष कुमार को शहर महासचिव नियुक्त किया,

1022

*अनीष कुमार महासचिव नियुक्त*
जयपुर 21 सितम्बर 2019। (निक राजनीतिक)कांग्रेस पार्टी के जयपुर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने अनीष कुमार को शहर महासचिव के पद पर नियुक्त किया है ,महामन्त्री ,प्रवक्ता तथा जयपुर शहर कांग्रेस प्रभारी विमल यादव ने अनीष कुमार के मनोनयन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए इस मनोनयन से निगम चुनावों में पार्टी को मज़बूती मिलने की बात कही है.

अनीष कुमार ने अपनी नियुक्ति को ग़रीब तथा शोषित आम नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण की है तब से वे प्रताप सिंह खाचरियावास के झुझारु नेत्रत्व में पार्टी की सेवा करने को ललायित थे जो आज साकार हो गया है