SHO शिप्रापथ सुरेन्द्र यादव बने सभी के लिए नज़ीर,,युवती की जान बचाने के लिए ,अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, द्रव्य नदी में कूद,अपने पुलिस व इंसानी कर्तव्य को निभाया,,

1120

जयपुर 10 अगस्त2019।(निक क्राइम)द्रव्यवती नदी,इलाका मानसरोवर,एक युवती निर्वस्त्र हो अचानक द्रव्यवती नदी में कूद गई,जैसे ही सूचना शिप्रापथ थाने पहुंची, SHO सुरेन्द्र यादव मय जाब्ता, मेट्रोमास अस्पताल के पीछे पहुंचे, जहां यह हादसा घटित हुआ,वहाँ पाया कि एक युवती नदी में डूब रही है,मौके की नजाकत को समझते हुए, सुरेन्द्र यादव ने पुलिस जीप में रखे रस्से से अपने आप को बांधा और कांस्टेबल गणेश चौधरी की मदद से बिना देरी किये नदी में उतर गए और युवती को बाहर निकाल युवती की जान बचाई,उस वक्त मौके पर सैंकड़ो लोग तमाशबीन बन नजारा देख रहे थे।
युवती की शिनाख्त ओशीन मिशेल भाकरे के रूप में हुई, वह नशे में थी, और दुर्गापुरा के आसपास रहना बताई जा रही है।
ओशीन को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना शाम 7 बजे की है।
Newindia ख़बर ऐसे कर्मठ पुलिस अधिकारी को बधाई देती है।