पुलिस और डॉ एम के बंसल के बीच सांठगांठ की बू आने लगी है अब,,कल तक मामले में गिरोह को सक्रिय बताने वाले,इस एवज में नौकरी तक छोड़ने वाले विद्याधर नगर SHO,अब क्यों नहीं दिल्ली के एजेंट व सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके अब तक घरेलू काम में लगाने वाली लड़कियों आदि की पूछताछ कर भंडाफोड़ करते,370(2),344,374 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद, किससे और क्यों सांठगांठ,रातों रात पुलिस मुस्तैद कैसे हो गयी कि रात को ही महिला सामाजिक कार्यकर्ता को धमकाने पहुंच गई,,लगता है अब अपराधों में कमी आने लगेगी ?,”मामला डॉ बंसल बनाम झारखंड की घरेलू काम करने वाली लड़की” Newindia ख़बर ऐसे हर मामले की तह तक जाएगा, तफ्तीश जारी रहेगी,

1059

*Newindia ख़बर का डॉ बंसल से सवाल,,,
जब लड़की 3 दिन पहले घर से निकल चुकी थी तो आपने पुलिस को इत्तला क्यों नहीं दी,,,
क्या दिल्ली के एजेंट के जरिये लड़की रखने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन क्यों नहीँ करवाया,,,,
उस लड़की अनुसार अपने ऐसी 2 और लड़कियां काम पर रखी हुई हैं,उसकी सत्यता क्या है,,,

*Newindia ख़बर का SHO विद्याधर नगर राधारमण से सवाल,,,,
डॉ बंसल से उनके घर काम करने वाली और लड़कियां होने बाबत बात हुई क्या, अगर हुई तो क्या इस बाबत डॉ को पाबंद किया क्या,,
अब तक कितने किरायेदारों की तस्दीक करवा ,वेरिफिकेशन की सूची आपके पास है,, दिनों दिन बढ़ते अपराधों के मद्दे नज़र,आसपास की कॉलोनी में जनजागरूकता अभियान इस बाबत चलाया जा रहा है क्या,या पहले कब चलाया गया था,इसकी जानकारी सार्वजनिक करें,,,

*Newindia ख़बर का जनता से सवाल,,,,
एग्रीमेंट पर लड़कियां कब तक,,, क्या पुलिस वेरिफिकेशन कराना हमारा कर्तव्य नहीँ,, क्यों हादसों को निमंत्रण देते हो, अपराधियों को क्यों मौका देते हो,,,स्वयं ही नहीं आसपास सभी से अपने किरायेदारों आदि का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं,सभी को प्रेरित करें,,

—————————————
जयपुर 7 अगस्त2019।(निक क्राइम) विद्याधर नगर थाना, 4 दिन पूर्व,एक लड़की,डॉ एम के बंसल के खिलाफ वेतन ना देने व मारपीट व अन्य अनिच्छा से कार्य करवाने बाबत रिपोर्ट दर्ज कराने आयी,इधर उधर भटकने के बाद वहीं किसी अन्य मामले में आई मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता किरण शेखावत को उसने अपनी आप बीती बताई, किरण ने वहाँ लड़की के जरिये हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह को परिवाद दाखिलकरवाया और मानवता व मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते लडक़ी की अपने यहाँ रखा।K
लडक़ी ने डॉ बंसल के खिलाफ आरोप लगाए की मुझे 2/3 महीने पहले दिल्ली के एजेंट ने सबकुछ अच्छा बताते हुए जयपुर विद्याधरनगर स्थित डॉ बंसल के यहाँ घरेलू काम के< लिए वेतन पर रखवाया, 2 से 3 दिन तो सब ठीकठाक था,उसके बाद डॉ और उसकी पत्नी मेरे साथ मारपीट करने लगे, गन्दी गन्दी भाषा मेरे प्रतिबोलने लगे,ठीक से खाना भी नहीं देते यहां तक कि डॉ की पत्नी तो मुझसे मालिस भी करवाती थी और अब 2 महीने हो गए मुझे वेतन भी नहीं दिया, जब मैंने कहा मुझे जाना है तो उन्होंने कहा।अगर भागी तो तेरे खिलाफ झूठा चोरी का केस दर्ज करवा।देंगे, हमने तेरे एजेंट से एग्रीमेंट किया है,उसको रुपये दे दिये गए हैं। बीती रात को सूचना अनुसार 10 बजे करीब महिला सामाजिक कार्यकर्ता के घर थाने का अनुसन्धान अधिकारी लड़की लेने घर पहुंचा और कार्यकर्ता को धमकाया, मुरलीपुरा थाने में लड़की की बहन के जरिये रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी,(रिकॉर्डिंग उपलब्ध)[caption id="attachment_2600" align="alignnone" width="251"] FIR की धाराएं[/caption]
जब सबसे पहले Newindia ख़बर विद्याधर नगर थाने पहुंचा, लड़की की आप बीती सुन ख़बर चलाई, उससे पहले SHO से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने इसे एक गिरोह।का काम बताया और ऐसे कई मामले इस थाने में दर्ज होना बताया, जब हमनें इस गिरोह का भंडाफोड़ करने का दबाव बनाया तब दूसरे दिन FIR लिखी गयी और डॉ से फोन पर लड़की की ID मांगी गई।
बीती रात अनुसन्धान अधिकारी से बात हुई और पूछा गया कि ड़ॉ से पूछताछ हुई क्या, घर के अंदर इस तरह काम वाली और लड़कियों के बारे में जानकारी ली क्या तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि मैंने बाहर से मकान का नक्शा मुआयना कर लिया ,,,,
Newindia ख़बर की आलाअफसरों से यही अपील है कि मामले की गम्भीरता पर जाएं इस मामले के साथ घटित हो सकने वाले दुष्परिणामों को रोका जाए।