किशन गढ़ मे घर्मान्तरण का झूठ फैलाकर बीजेपी कर रही है नकारात्मक राजनीति ————————————
जयपुर 25जुलाई2019।(निक राजनीतिक)कांग्रेस पार्टी के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोंजक अनीष कुमार ने किशनगढ़ में पैसे देकर घर्म परिवर्तन के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बी जे पी नेताओं की मदद से राजस्थान में ईसाइ समाज के लोगों को बदनाम कर उन्हें मोब लिचिंग जैसे माहौल में धकेलने की साज़िश की संज्ञा दी हैं .
हनुमानगढ़ की गठना की जानकारी लेने अनीष कुमार के नेतृत्व मे चार सदस्यी दल ने जयपुर से किशनगढ़ पहुँचकर मामले की जानकारी ली ,किशनगढ थाने से जानकारी लेने के बाद दल ने पीड़िता ज्योति तथा उसके पति से मुलाक़ात की कांग्रेस पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश सह सयोंजक अनीष कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता ईसाइ समाज के प्रति युवाओं तथा समाज के अन्य तबक़ों मे विद्वेष का ज़हर घोलने का निकृष्ट कार्य कर रहे हैं ,अनीष कुमार ने प्रेस विज्ञ्प्ति जारी कर बताया कि वे मामले में मुख्यमन्त्री से मिलकर शीघ्र कार्यवाही कर दोषियों को सज़ा दिलवाने की तथा किशनगढ़ के ईसाइ घर्म को मानने वाले लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की माँग करेंगे।