साले को जलाकर हत्या करने का आरोपी
जीजा सहित दो गिरफ्तार,,,,,,,,,
जयपुर 21 मई 2019।(निक क्राइम)उपायुक्त(दक्षिण) योगेश दाधीच ने बताया कि दिनांक 03-04-2019 को ग्राम तितरिया इलाका थाना शिवदासपुरा के पास ईट भट्टे वह सुनसान जगह पर रात्रि में 8:00 बजे विकास जाट निवासी बढ़ वाली ढाणी वाटिका को स्कूटी सहित पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। मजरूब विकास विकास के दौराने इलाज दिनांक 11-04-2019 को एसएमएस अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर पीड़ित घायल विकास के बयान लेकर प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल विकास के द्वारा अपने बयानों में आरोपी बताए गए 1 धर्मा उर्फ धर्मराज 2 महेंद्र समोता 3 गणेश चौधरी को दस्तयाब कर पूछताछ की,पूछताछ में घायल विकास के बयानों की पुष्टि नहीं होने पर दिए गए निर्देशानुसार पुलिस ने एक- एक तथ्य को व घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए प्रथम दृष्टया आरोपितों को क्लीन चिट देते हुए अपना ध्यान वास्तविक गुनाहगारो पर केंद्रित किया जिसमें श्री अवनीश शर्मा एडिशनल डीसीपी साउथ व अर्जुन राम चौधरी एसीपी चाकसू से लगातार मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर इंदर राज मरोडिया थानाधिकारी शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम ने कड़ी मेहनत व लगन से घटना की वास्तविकता को उजागर कर असली गुनाहगार मृतक के जीजा गोपाल चौधरी व सहयोगी टीकाराम जाट को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
जब पुलिस को विकास के द्वारा बयान किए गए कथनों व घटना के आरोपियों की संलिप्तता पर शक हुआ तो थानाधिकारी शिवदासपुरा ने संभावित संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी में धरपकड़ के लिए पुलिस थाना शिवदासपुरा से श्री मुकेश कुमार उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल हेमराज नंबर 807, कानि इकराम नंबर 9161 ,कानि हुकुम सिंह नंबर 7246,कानि बन्ना लाल नंबर 642,कानि पूरणमल नंबर 10029 की टीम बनाकर घटना से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर संभावित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाया।
मृतक विकास के बयानों में बताएं आरोपी गण धर्मा और धर्मराज,महेंद्र व गणेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर विकास के परिजनों द्वारा जबरदस्त दबाव बनाया गया परंतु पुलिस ने निर्देशानुसार न्याय हित में विकास के परिजनों द्वारा बनाए गए दबाव को दरकिनार करते हुए निर्देश अनुसार गहनता से अनुसंधान किया और वास्तविक अपराधी तक पहुंच कर मृतक विकास के सगे बहनोई गोपाल लाल चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गांव सदा रामपुरा थाना चाकसू जयपुर दक्षिण व उसके सहयोगी टीका राम जाट पुत्र हरजीराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गांव सदा रामपुरा थाना चाकसू जयपुर दक्षिण को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है ।
आरोपी गोपाल चौधरी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।