दूषित पानी से हो रहे हैं बीमार,,phed विभाग नहीँ दे रहा ध्यान,प्रयोगशालायें सिर्फ खाना पूर्ती में व्यस्त हैं,

834

जयपुर 10 अप्रैल 2019।(निक विशेष) कौन सैम्पल ले रहा है, कितने सैम्पल लिए जाते हैं,कोई रिकॉर्ड नहीँ,
अजमेर की phed लैब का सूरते हाल का जिक्र पहले भी newindia खबर कर चुका है, ।
इस बाबत पहले जब अजमेर की प्रयोगशाला हेड अर्चना माथुर से बात हुई हनुमान नगर वासियों को गन्दे पानी मिलने के संदर्भ में तब अर्चना माथुर ने स्वयं व स्टाफ को बचाने की कोशिश की । जब उनसे सैम्पल प्रक्रिया के बारे में जानना चाहा तो स्तिथि काफी भयावह निकली,,पिछली ख़बर का लिंक संलग्न,,,अर्चना माथुर ने अन्य पत्रकारो का अपना।हितेषी बता धमकी भी दी थी,,
अब यह ताज़ा मामला दूषित पानी का एक बार फिर सबके सामने है,,भी ढाक के तीन पात,, प्रतिष्टित अखबार की कटिंग संलग्न,,,
Newindia खबर अभी सिर्फ आगाह कर रहा है,की प्रयोगशालाओं के अधिकारी खासकर अजमेर व चीफ केमिस्ट राकेश माथुर राज्य की सभी प्रयोगशालाओं को दुरुस्त कर।

अगर स्तिथि शीघ्र नहीँ सुधरी तो newindia खबर सभी कटिंग को विभाग मंत्री बी डी कल्ला व प्रिंसिपल सेकेट्री को भेज कार्रवाई की मांग की जाएगी।
आवश्यक हुआ।तो RTI के माध्यम से सेम्प्पलक रिकॉर्ड, लॉगबुक की जानकारी आदि मांगी जाएगी।
अजमेर की वरिष्ठ रसायनिज्ञ PHED प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार की बू, विभाग में कामचोरी को तरजीह, पानी की किल्लत ,साथ गन्दा पानी ,अजमेर वासियों की कोई सुनवाई नहीं, सैम्पल टाइम से नहीं लिए जा रहे,विभाग में कोई रिकॉर्ड नहीँ सैम्पल्स का सिर्फ खाना पूर्ति, पढ़ें पूरी खबर ,चीफ केमिस्ट,(जयपुर)को जानकारी दी जा चुकी है,

अजमेर की वरिष्ठ रसायनिज्ञ PHED प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार की बू, विभाग में कामचोरी को तरजीह, पानी की किल्लत ,साथ गन्दा पानी ,अजमेर वासियों की कोई सुनवाई नहीं, सैम्पल टाइम से नहीं लिए जा रहे,विभाग में कोई रिकॉर्ड नहीँ सैम्पल्स का सिर्फ खाना पूर्ति, पढ़ें पूरी खबर ,चीफ केमिस्ट,(जयपुर)को जानकारी दी जा चुकी है,खबर के 5 दिन बाद हुआ असर, 29 अप्रैल को कलेक्टर अजमेर ने HOD अर्चना माथुर व लैब को किया पाबन्द, रामचन्द्र अब बिना सूचना के हैड क्वाटर नहीँ छोड़ पाएंगे,,आज 1 मई को अर्चना ने अपने चहेते पत्रकार पूनम चन्द्रा जयपुर के जरिये newindia ख़बर को इस खबर को दबाने का दबाव डलवाया,,सनद रहे, सच के साथ सच की आवाज़ ,newindia खबर, ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, अब यह खबर ,विभाग मंत्री बी डी कल्ला व पंजाब केसरी के जयपुर इंचार्ज अजय ढड्ढा को भी प्रेषित की जाएगी,