यूथ वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड से नवाज़ी गयी,किरण शेखावत

2061

जयपुर 4 मई2019।(निक सोशल) यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवम वर्ल्ड आईकॉन अवार्ड 2019 का गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ आयोजन।
इस बार वर्ल्ड आइकॉन बनी समाज सेविका किरण शेखावत।
किरण को यह सम्मान उनके राष्ट्र निर्माण एवम उत्थान की दिशा में किये अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से दिया गया है ।
उनके सराहनीय सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया समूह बीकानेर ने, यूथ वर्ल्ड इंडियन आईकॉन अवार्ड 2019 से किरण शेखावत को अलंकृत करते हुए कहा, संस्था स्वयं भी अपने आप को भी गौरान्वित महसूस कर रही है।
Newindia खबर भी किरण शेखावत जैसी समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाली हर शख्शियतों के साथ है।