आज शाम 6 बजे थमेगा चुनावी प्रचार का पहिया, घर घर जाकर मांगे जाएंगे वोट

867

राज्य में शनिवार सायं 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा

जयपुर 3 मई 2019।(निक राजनीतिक) मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार शनिवार सायं 6 बजे समाप्त हो जाएगा। राज्य में दूसरे चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 6 मई को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा।

श्री कुमार ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि 4 मई, शनिवार सायं 6 बजे से 6 मई सायं 6 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याषियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्षन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।