भाजपा किसान मोर्चा व पदाधिकारियों की घोषणा:मदनलाल सैनी

965

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों
को लोकसभा चुनाव में सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी
***************************************************

जयपुर, 04 अप्रैल 2019।(निक राजनीतिक) भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के साथ लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित आयोजित बैठक के उपरान्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चैधरी ने मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों को 25 लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग दायित्व सौंपा है।

मोर्चा प्रदेश महामंत्री शैलाराम सारण सभी कार्यक्रमों के प्रदेश माॅनिर्टिंग प्रभारी का दायित्व निभायेंगे एवं ‘‘ग्राम चैपाल’’ कार्यक्रम के प्रभारी माधोराम चैधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष), ‘‘मोदी संग किसान, एक साथ विडियो अभियान’’ कार्यक्रम के प्रभारी ओ.पी. यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष), ‘‘माटी तिलक’’ कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्र मीणा शेखपुरा (प्रदेश महामंत्री) रहेंगे। किसान मोर्चा इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों से सीधा सम्पर्क करेंगे।

भाजपा किसान मोर्चा ने की लोकसभा प्रभारियों की घोषणा
*************************************************************
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चैधरी ने लोकसभा चुनाव-2019 हेतु सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की घोषणा की है, जो निम्न प्र्रकार हैं:-

क्र.सं. लोकसभा प्रभारी
1. जोधपुर श्री शैलाराम सारण (प्रदेश महामंत्री)
2. पाली
3. बाड़मेर-जैसलमेर
4. जालौर-सिरोही
5. बीकानेर (SC) श्री आत्माराम तरड़ (प्रदेश उपाध्यक्ष)
6. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ (SC)
7. चुरू
8. अजमेर श्री माधोराम चैधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष)
9. भीलवाड़ा
10. राजसमंद
11. नागौर
12. उदयपुर (ST) श्री प्रभु पाण्डया (प्रदेश उपाध्यक्ष)
13. चिŸाौडगढ़-प्रतापगढ़
14. बांसवाड़ा-डूंगरपुर (ST)
15. कोटा-बून्दी श्री मुकुट बिहारी नागर (प्रदेश मंत्री)
16. झालावाड़-बारां
17. टोंक-सवाई माधोपुर
18. भरतपुर (SC) श्री जवाहर सिंह बेढ़म (प्रदेश उपाध्यक्ष)
19. करौली-धौलपुर (SC)
20. अलवर
21. दौसा (ST)
22. जयपुर शहर श्री ओ.पी. यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष)
23. जयपुर ग्रामीण
24. झुन्झूनूं
25. सीकर