कार्टियर “ट्रेवल विद स्टाइल” का शानदार आयोजन, जयपुर महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह बने आकर्षण का केंद्र, बेस्ट कार व बेस्ट मोटरसाइकिल शो में विजेताओं को मिले पुरुस्कार

1474

कार्टियर ‘‘ट्रेवल विद स्टाइल‘‘ कॉनकर्स द एलीगन्स का छठा संस्करण जयपुर में आयोजित किया गया

जयपुर,24 फरवरी 2019।(निक विशेष) कार्टियर ने एक यादगार शोकेस कार्टियर द एलीगन्स कॉनकर्स ‘ट्रेवल विद स्टाइल’ के छठे संस्करण पेश करने के लिए जयपुर के महाराजाओं की सुरम्य भूमि की यात्रा की। मानवेन्द्र सिंह बऱवानी इसके क्यूरेटर थे।
यह प्रतिष्ठित समारोह रामबाग पैलेस में जयपुर के महामहिम महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बेस्ट कार ऑफ़ द शो का पुरूस्कार अमीर जेठा के स्वामित्व वाली कॉन्टिनेंटल 1935 रोल्स रॉयस-फैंटम 2 को दिया गया, वही बेस्ट मोटर साइकिल ऑफ़ द शो संदीप कपूर  की 1940 इडिंयन-जूनियर स्काउट को मिला।
2008 में मुंबई में रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब में कार्टियर ने भारत में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कॉनकर्स द एलीगन्स की मेजबानी की। अगले संस्करणों की मेजबानी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में की गई। कार्टियर ‘‘ट्रेवल विद स्टाइल‘‘  2019 में इंडियन रॉयल पैटन्र्स और विख्यात प्राइवेट कलेक्टर्स के संग्रह से 9 श्रेणियों में 86 क्लासिक कारें और 3 सिगनेचर क्लास में 26 मोटरसाइकिल्स शामिल प्रदर्शित किये गये। कार्टियर ने रामबाग पैलेस के निदेशकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए दिए गए समर्थन की सराहना की। 
प्रस्तुति के उल्लेखनीय हाईलाइट्स में कार्टियर रिसरेक्शन कप शामिल है जो श्री नितिन दोसा के स्वामित्व वाली 1922 के अंसालडो – टिपो एफ  को दिया गया जिसे चीफ जज  साइमन किड्सट्न द्वारा दिया गया था, जबकि विशेष पुरस्कार जयपुर की एचएच राजकुमारी दीया कुमारी द्वारा श्री रवि पिट्टी की 1937 डेमलर  24 इ एल को दिया गया। श्रीवर्धन कनोरिया की स्वामित्व वाली 1906 की रेनॉल्ट-8एच पी को जजेस अवार्ड भी दिया।
वर्ष 2019 के इवेंट में 3 नई ऑटोमोटीव श्रेणियां शामिल की गई थी-फोर्ड थंडरबर्ड, स्पोर्ट्स कार, प्री वॉर क्लासिक्स-ट्रंासर्पोटेशन। इस के अलावा प्री श्रेणियां में प्री वॉर/ प्री वॉर -रोल्स रॉयस, पोस्ट वॉर, प्रिजर्वेशन क्लास, रोडस्टर्स, इंडियन हेरिटेज शामिल की थी। 3 सिगनेचर क्लास में  वेटरन विंटेज, प्री वॉर, पोस्ट वॉर शामिल थे ।
इस अवसर पर क्रिस्टोफी मेसोनी, सीईओ कार्टियर मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और भारत, जयपुर के एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, जयपुर की एचएच राजकुमारी दीया कुमारी, जोधपुर के महाराजा गज सिंह जी और जजोंं का सम्मानित पैनल उपस्थित थे ।

आम्रपाली ज्वेल्स के तरंग अरोड़ा और राजीव अरोड़ा, अनूप बरतरिया वल्र्ड ट्रेड पार्क जयपुर के अध्यक्ष, जेम पैलेस के सिद्धार्थ कासलीवाल, डिग्गी के कुंवर रुद्र प्रताप सिंह, डूंगरपुर के युवरानी और युवराज हर्षवर्धन सिंह, सामोद की अर्पणा कुमारी, रीमा हूजा कंसल्टेंट डायरेक्टर ऑफ सिटी पैलेस म्यूजिय़म, सकल्पचर पार्क की नोएल कादर अपने पति अक्षत घिया के साथ, लक्जरी सलाहकार गौरव भाटिया अपनी बहन पायल भाटिया के साथ, अनन्तया की गीतांजलि कासलीवाल, कोलंबिया के फैशन डिजाइनर वर्जीनिया बोरेरो डी कास्त्रो, कारू के सह संस्थापक की एलेक्सिस बैरेल, पूर्व चेयरपर्सन फिक्की फलो अपरा कुच्छल अपने पति कुणाल कुच्छल के साथ और अन्य प्रमुख जयपुर हस्तियों जैसे कि दिग्विजय सिंह, जयश्री पेरीवाल, कमल कोठारी और डिजाइनर हिम्मत सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।