नव वर्ष पर कोटा पुलिस ने मादक पदार्थ एवं तस्करों के विरुद्ध चलाया ऑपरेशन नश्वर अभियान,,

103

एसपी कोटा, डॉ अमृता दुहन

*पुलिस के 27 अधिकारियों एवं 250 जवानों से बनाई गई टीमें, ड्रोन एवं कोटा, जयपुर, उदयपुर के स्निफर डॉग की ली मदद
*लाखों की ड्रग, अवैध शराब, हथियार, 8 बाइक व दो कार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार एक नाबालिग डिटेन

जयपुर/कोटा, 3 जनवरी 2025। कोटा शहर के 03 एएसपी, 05 सीओ,19 एसएचओ एवं लगभग 250 जवानों की टीमों ने नववर्ष पर अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नश्वर के तहत विशेष अभियान चला कर लाखों रुपये कीमत की ड्रग, अवैध शराब, हथियार, 8 बाइक व दो कार सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को डिटेन किया है, वहीं पांच संदिग्धों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि नववर्ष संकल्प मादक पदार्थ एवं उसके तस्करों के विरूद्ध लगाम लगाने के लिए "ऑपरेशन नश्वर" के तहत शुक्रवार अलसुबह एएसपी दिलीप सैनी, संजय शर्मा व कालूराम वर्मा के निर्देशन एवं सीओ योगेश शर्मा, गंगासहाय शर्मा, राजेश टेलर, मनीष शर्मा व लोकेन्द्र पालीवाल के सुपरविजन एवं शहर के समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 250 जवानों , स्निफ़र डॉग एवं ड्रोन सहित अलग-अलग टीमें बना विशेष अभियान चलाया गया।

    अभियान में संदिग्ध आपराधिक किस्म के व्यक्तियों, अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों एवं इन मामलों में लिप्त चालानशुदा व्यक्तियों के ठिकानों पर सर्च एण्ड कोर्डन (घेराबंदी कर तलाशी) की कार्रवाई की गई, जिसमें 30 लाख कीमत की 86 ग्राम 3 मिली ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स एमडी, 4 किलो 650 ग्राम गांजा, 84 क्वाटर अवैध शराब व बिक्री रकम 39 हजार रूपये, 3 अवैध धारदार हथियार, 2 चौपहिया वाहन व 8 मोटर साईकिल सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार कर 1 नाबालिग को निरूद्ध एवं 5 संदिग्धों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

    कोटा शहर पुलिस ने की शहरवासियों से अपील

    कोटा शहर पुलिस सभी शहरवासियों से अपील करती है कि यदि आपके आस-पास कोई मादक पदार्थ, अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करता हैं तो उसकी सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस, पुलिस कंट्रोल रूम या फोन व व्हाट्सएप्प पर देवें, जिससे शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।

    आज की रिपोर्ट
    17 लाख 4 हजार से अधिक Readers Viewers आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    सन्नी आत्रेय, प्रधान संपादक मोबाइल 8107068124 पर