देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका : शाह

37

डॉ. समरेंद्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार

नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2024 (एजेंसी)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीआरपीएफ देश में आंतरिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही है।

श्री शाह ने यह बात यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय का दौरा करने के दौरान कही।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गृह मंत्री ने बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सीआरपीएफ के संचालन और प्रशासनिक दक्षता की व्यापक समीक्षा की।इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

बैठक के दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने गृह मंत्री को सीआरपीएफ में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति सहित बल के शहीद जवानों के परिवारों के लिए लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

    शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने तथा पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बहाल करने में सराहनीय काम किया है।
    केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता तथा राष्ट्र के प्रति इसके बहुमुखी योगदान के प्रति सरकार की मान्यता को रेखांकित करता है।एल.एस.

    16 लाख 90 हजार से अधिक READERS/VIEWERS
    आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें

    सन्नी आत्रेय एडिटर मोबाइल 8107068124 पर