एल विल फिनकेयर द्वारा अक्षय तृतीया पर परिंडे बांधे गए

493

जयपुर 9 मई 2024।(निक सामाजिक) एल विल फिनकेयर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन दिन पर महिमा हेरिटेज विद्याधर नगर पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।

भा Drजपा युवा मोर्चा महामंत्री मुकुल सिंह साँचोरा ने बताया कि इस पुण्य कार्ये में कंपनी के
आशीष शर्मा,नवरतन सिंह,महेन्द्र सिंह गोल्डी,जितेंद्र सिंह व काफी सँख्या में लोगो ने परिंडे बांधकर इनमें रोज सुबह व शाम पानी डालने का प्रण लिया।साथ ही आस पास रोज एक परिंडा अभियान को आगे बढाने के लिए लोगो को जागरुक किया।

    श्री जगदम्बा मातेश्वरी मन्दिर समिति के सचिव नवरतन सिंह ने इस पुण्य कार्ये को निरंतर आगे बढ़ाए रखने के लिए आस पास में नए परिंडे लगाने के लिए सभी से निवेदन किया।इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी मिल सके और लोग एक दूसरे से जागरूक होकर रोज अपने एक परिवार के सदस्य की तरफ से एक परिंडा कही भी लगाकर इस मुहिम में जुड़ता जाए।.

    आज की रिपोर्ट
    14 लाख 68 हजार से अधिक Viewers/ Readers
    Sunny atrey editor mob 8107068124
    सभी का आभार