आज शाम से पुलिस रहेगी गश्त पर, डीजीपी मिश्रा ने दिए सभी थानाधिकारी,वृत्त अधिकारियों को निर्देश

292

जयपुर 5 अगस्त 2023।(निक क्राइम) सुदृढ़ और कारगर पुलिसिंग मॉडल के मद्दे नजर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को शाम को गश्त पर निकलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

शाम 7 बजे 11 बजे तक सभी थानाधिकारी व वृत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गश्त पर
रहेगें इसके साथ ही सभी पुलिस अधीक्षक भी सप्ताह में एक दिन शाम की गश्त पर रहेगें।

    आज 5 अगस्त शाम से ही सभी फील्ड अधिकारी (एसएचओ से लेकर पुलिस अधीक्षक तक)रहेंगे गश्त पर।
    वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में मनचलों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही की शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगें।