ऑटो में खाईवाली करते हुए
आपको याद हो अभी कुछ दिनों पूर्व s.m.s. के बाहर अवैध रूप से बिक रही शराब के बारे में खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं
जयपुर 1 जून 2023।(निक क्राइम) आयुक्तालय बड़े-बड़े दावे करता है कि शहर में खुले आम चल रहे जुए सट्टे पर पाबंदी लग गई। सूत्रों की माने तो जयपुर शहर के सभी थानों क्षेत्रों में हर थाने के अंतर्गत लगभग 4 से 5 जगह खुले में पर्ची जुए सट्टे चल रहे हैं । किसकी शह पर ? इससे साफ जाहिर होता है कि संबंधित थाने की या तो मिलीभगत हैं या गस्त के नाम पर सिर्फ भ्रमण ? ऐसे में स्पेशल टीम का कोई औचित्य है क्या ? या थानाधिकारी इनके दलालों से घिरे रहते है ?
गौरतलब है कि राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल s.m.s. के सामने ट्रोमा अस्पताल व सूचना केंद्र वाली गली पर चलने पर कुछ दूरी पर ही खुलेआम जुआ सट्टा चल रहा है,उसकी जानकारी आज हम साझा कर रहे है।
कल दिनांक 31 मई को खींची गई तस्वीरें और वीडियो में खाईवाली करते हुए लोग साफ नजर आ रहें है जिसमें महिलाएं भी इस काले धंधे में साफ तौर पर शामिल दिख रही है,पास ही मैं एक ऑटो है जहां खाइवाली की जा रही है ।अभी कुछ दिनों पूर्व भी न्यू इंडिया खबर ने s.m.s. थाना इंचार्ज नवरतन धोलिया को इसकी जानकारी दी थी।
उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। फिर यह काला धंधा फिर से कैसे शुरू हो गया ?
अब सवाल यह उठता है कि कार्रवाई केवल ढोंग दिखावा होती है या सिर्फ और सिर्फ आयुक्तालय पूर्व के आला अफसरों को बरगलाने के लिए की जाती है ?
Sms थाना इंचार्ज को अब तक अपने थाना क्षेत्र के भूगोलिये परिवेश को समझ जाना चाहिए।
और जब मीडिया द्वारा पूर्व में भी इसकी जानकारी दी जा चुकी थी तो तो फिर यह अवांछित गतिविधियां बेखौफ जारी क्यों है ?गाढ़ी कमाई लुटाने वाले ग्राहक और दलाल
इससे पूर्व भी न्यू इंडिया खबर ने वीडियो जारी किया था।
नीचे दिया हुआ लिंक खोलें
Subscribe our channel
और स्वयं तय करें की गरीब मजदूर और मरीज के तीमारदारों की गाढ़ी कमाई को यह लोग किस तरह लालच देकर लूट रहे है और ताज्जुब की बात यह है कि व्यस्ततम इलाके में खुले आम निडर होकर अवांछित गतिविधियां संचालित क्यों हो रही है ? s.m.s. थाने के बिल्कुल नजदीक।
10 लाख 92 हजार readers/viewers
आप सभी का धन्यवाद
सम्पर्क सन्नी आत्रेय,editor, contact what's app
8107068124 परयह एक और खबर,newindia खबर पर प्रसारित हुई थी
Newindia खबर संबंधित आला अफसरों को समय -समय पर सूचित करता रहता है रहेगा।