वाह ,नॉनवेज अगर वेज हो तो,,यकीन मानिए,”about vegan” देगा वेज में नॉनवेज का आनन्द

959

जयपुर में अपने आप का एक अनोखा आउटलेट,,
अबाउट वीगन वेजेटेरियन रहेंगे वेजेटेरियन
नॉनवेज स्वाद के साथ ,,,,

जयपुर 8 फरवरी2019।(निक वाणिज्य) समय के साथ क्या नहीं बदलता,शाकाहारी को मांसाहारी बनते लोगों ने देखा और मांसाहारी को शाकाहारी,,,,
पर अब इसी बदलते स्वरूप में वैशाली नगर जयपुर के वैभव मॉल में खुले अपनी तरह के एक अनूठे आउटलेट,,
“About vegan” में आप वेजेटेरियन होते हुए भी नॉनवेज के एक अनजान स्वाद का आनन्द ले सकते हैं।K
जयपुर वैशालीनगर स्थित इस एकमात्र आउटलेट को शुरू करने वाली पल्लवी बड़जात्या व आशिता चौधरी ने बताया कि विगन फूड की खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के डेयरी उत्पादों का प्रयोग नहीँ किया जाता ।
भारत के साथ अब विदेशों में भी नॉनवेज का चलन कम हुआ है, व कई नोनवेजेटीरियन को बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के कारण डॉक्टर द्वारा मना कर दिया जाता है,उन सभी के लिए यह आउटलेट विकल्प के रूप में उपयोगी साबित होगा ।