राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्धारा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी आयोजित,,

573

जयपुर 30 जनवरी 2023।(निक सामाजिक) 29जनवरी रविवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्धारा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
समारोह मे ब्राह्मण समाज के उत्थान व विकास पर चर्चा की गई

सभी सुझावों का अनुमोदन किया गया सम्मान समारोह मे 25 वरिष्ठ जनो व प्रति भावान बच्चों का सम्मान व स्मृति चिन्ह शोल ,श्रीफल,देकर किया गया

    कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष पाराशर ने की कार्यक्रम के पश्चात सबने परसादी ग्रहण की कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एस.के.शर्मा, पी.डी.शर्मा, प्रकाश दातोलिया,विनयजोशी,गोपाल शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।