वोगिस मिस,मि.मिसेज़ इंडिया का हुआ शानदार आयोजन,विजेताओं को मिला अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म

1077

विजेताओं को मिला इंडोनेशिया के टिकिट,
प्लेबैक सिंगर राहुल जैन ने
अपनी जादुई आवाज़ से सबका मन मोहा

जयपुर 2फरवरी2019।(निक सांस्कृतिक) इंडिया फैशन फिएस्टा मुंबई, के तत्वावधान में वोगिस मिस इंडिया, मिसेज़ व मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का जामडोली स्थित होटल हिवा हेवन्स रिसॉर्ट्स में भव्य आयोजन हुआ ।
इंडिया फैशन फिएस्टा के आयोजक गुड्डू रूपानी व रजत जुनेजा ने बताया कि विगत वर्ष 2018 में इसी प्रतियोगिता का आयोजन मलेशिया में हुआ था ।
इस वर्ष जयपुर में हो रही प्रतियोगिता में भारत से कुल 30 प्रतिभागी मॉडल्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
इस फैशन परेड में सभी विनर को जून 2019 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है।
गुड्डू रूपानी ने बताया कि अब विनर्स को इंडोनेशिया में ग्रांड फिनाले में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
जयपुर में हुए इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट नुसरत प्रवीण, मिस्टर इंडिया इंटरनॅशनल मलेशिया विनर व मोहित गुर्जर ,इंडिया सुपर मॉडल थे ।