कृषि ऋण मॉफी व स्वाइन फ्लू को मुद्दा बना प्रदेश की जनता को बरगला रही है, भारतीय जनता पार्टी
जयपुर 2 फरवरी2019।(निक राजनीतिक) प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अनर्गल प्रचार कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है ।
शर्मा ने कहा की जब इनकी सरकार थी तब सही मायने में किसानो की ऋण माफी क्यों नहीँ की गई ,जिससे किसानों को आत्मघाती कदम उठाने से रोका जा सकते थे
इसीलिये प्रदेश की जनता ने भाजपा की जुमलेबाजी से तंग आकर कांग्रेस को भरपूर समर्थन दे सत्ता सौंपी,और दस दिनों के वादे के साथ मात्र 2 दिन में किसानों की ऋण मॉफी का अपना वादा पूरा किया।
भाजपा स्वाइन फ्लू व किसानों के बारे में बेबुनियाद आरोपों का भ्रामक प्रचार कर पैनिक क्रिएट नहीँ करेँ।