महानिदेशक पुलिस ने दी नववर्ष पर शुभकामनाएं, प्रदेश में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का किया आव्हान ,,

379

जयपुर, 2 जनवरी 2022।(निक विशेष) महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त पुलिस कर्मियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

मिश्रा ने सभी पुलिसकर्मियों से नये साल में भी निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर प्रदेश में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आव्हान किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रदेश में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध निर्भयता पूर्वक निष्पक्षता से कार्यवाही कर दोषियों को सजा दिलाने पर बल दिया।

महानिदेशक जेल भूपेन्द्र कुमार दक ने भी पुलिस अधिकारियों को नववर्ष की बधाई दी।

    नववर्ष स्नेहमिलन समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत प्रियदर्शी, गोविन्द गुप्ता,सुनील दत्त, अमृत कलश, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, स्मिता श्रीवास्तव, बिनीता ठाकुर,संजीब नर्झरी, विशाल बंसल, हवासिंह घुमरिया, बिपिन कुमार पांडे, आलोक वशिष्ठ सहित वरिष्ठ अधिकारी गण एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मौजूद थे।
    ———–