जयपुर में सजेगी सनबर्न रीलोड की शाम,,

295

जयपुर 8 दिसम्बर 2022।(निक कल्चर) जयपुर में एक बार फिर ओपन एयर कॉन्सर्ट में 4 डीजे यूथ को एंटरटेन करेंगे. क्योंकि जयपुराइट्स सनबर्न रीलोड को एंजॉय करते दिखाई देंगे गुलाबी नगरी में सनबर्न रीलोड का आयोजन किया जा रहा है.

इस दौरान प्रोग्रेसिव ब्रदर्स, जूलिया ब्लिस्स, dual Vibes, स्मोकी और अन्य डीजे जयपुराइट्स को हाई बीट पर घुमाएंगे.

    आयोजक नील पटेल, अंकित पटेल, trupal बल्बरे और विशाल सनबर्न ने बताया, जयपुर में लंबे समय बाद कोई ऐसा ओपन एयर कंसर्ट जी स्टूडियो में होने जा रहा है, जिसमें यह 4 इंटरनेशनल डीजे परफॉर्म करेंगे l चारों अपने टेक्नो और हाइ बीट्स के लिए पहचान रखते हैं l इस दौरान हायर म्यूजिक को प्रमोट किया जाएगा और एक नया ट्रेंड जयपुर में सेट होगा l प्रोग्राम में ड्यून्स म्यूजिक फेस्टिवल भी सनबर्न के साथ हैl