मालवीय नगर सेक्टर 1 में सर्व सिंधी समाज महासभा द्वारा हुआ डांडिया रास 2022 का भव्य आयोजन,

717

जयपुर 2 अक्टूबर 2022।(निक सामाजिक) सर्व सिंधी समाज महासभा मालवीय नगर में अध्यक्ष रमेश मोटवानी एवं मालवीय नगर मातृशक्ति के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मालवीय नगर सेक्टर 1 झूलेलाल मंदिर में प्रथम बार सर्व सिंधी समाज महासभा द्वारा डांडिया रास 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें मातृशक्ति मालवीय नगर का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 1 अध्यक्ष धर्मदास मोटवानी, मालवीय नगर व्यापार संघ अध्यक्ष वासुदेव साधवानी, राष्ट्रीय सिंधी समाज महासभा संरक्षक श्याम कोरानी, वार्ड 127 पार्षद प्रत्याशी टीना मोटवानी, ट्रेंडिंग लग्जरी सलून बाय रवीना उपस्थित रहे।

डांडिया उत्सव में क्षेत्र की सभी उम्र व वर्ग की महिला व लड़कियों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर ग्रेटर जयप्रकाश बूलचंदानी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई जिसके उपरांत झूलेलाल साईं के गीत के बाद डोली तारा, ओ शुभारंभ मंगल बेला आई, गरबे की रात आई ,रंगीलो मारो ढोल बाजे सरीखे विभिन्न गरबा के गानों पर महिलाएं झूम उठी। डांडिया कार्यक्रम में विभिन्न फन गेम, पजल्स, प्रश्नोत्तरी, टंग ट्विस्टर आदि गेम खेले गए जिसके विजेता को ट्रेंडिंग लग्जरी सलून रवीना द्वारा गिफ्ट कूपन बांटे गए। कार्यक्रम के कोरियोग्राफर विजय गुरनानी व एंकर तेजकरण परिहार रहे।

    डांडिया कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सर्व सिंधी समाज महासभा सोनिया उदानी ने बेस्ट डांसर को चांदी के डांडिया गिफ्ट किए। इस अवसर पर मातृशक्ति किरण होतवानी, मुस्कान मोटवानी, मीनू असरानी, नीलम हरपलानी, पायल गुरनानी, मधु वंजानी, हेमा आसवानी, पूजा चिबरमलानी, संगीता चौधरी, प्रिया लालवानी व नेहा पहलानी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व गर्ल्स उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में जूनियर व सीनियर कैटेगरी में बेस्ट डांसर व बेस्ट कॉस्टयूम अवॉर्ड्स दिए गए। विजेताओं को गिफ्ट्स द आई केयर, भार्गव आई केयर , संजना एक्वेरियम एंड पेट, भवानी ज्वेलर्स, दीप लाल टूर एंड ट्रैवल, भारती ज्वैलर्स व अचानक जूस द्वारा दिए गए।
    कार्यक्रम में सर्व सिंधी समाज महासभा जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बूलचंदानी, ग्रेटर महासचिव व मालवीय नगर अध्यक्ष रमेश मोटवानी, प्रदेश सलाहकार कमल भोजवानी, प्रदेश अध्यक्ष संतोष धीरवानी, हरीश मोटवानी, गोविंद करमचंदानी, जितेंद्र जीवानी इंद्र वंजानी, गोपाल कृष्ण मोटवानी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम आयोजक रमेश मोटवानी ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।