जयपुर 21 सितंबर 2022।(निक सामाजिक) प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से प्रदेश अग्रवाल महासभा की चेयरपर्सन और प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव शशि गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्याधर नगर के अग्रवाल महासभा प्रदेश कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक राकेश पारीक,पूर्व विधायक महेंद्र मीणा, राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक,पार्षद प्रदीप तिवारी,पार्षद बृजेंद्र तिवारी, पार्षद लादूराम दुलारिया, ब्लॉक कांग्रेस झोटवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा गुरुजी, प्रभु जी डेयरी ग्रुप के प्रभु चौधरी, शेखावाटी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नथमल अग्रवाल, रमन हॉस्पिटल के एमडी जितेंद्र गुप्ता, विप्र बोर्ड के उपाध्यक्ष मंजू शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अग्रवाल प्रदेश महासभा की ओर से शशि गुप्ता का भव्य स्वागत कर आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, महासचिव मक्खन कांडा, जिला अध्यक्ष किशन अग्रवाल, राजेश नटराज, दीपक कुमार अग्रवाल, ढहर का बालाजी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, मृदुला पंसारी, सुमन गर्ग , अनिता गुप्ता , बेबी शर्मा अनुपमा गुप्ता सहित समाज बंधु उपस्थित रहे। इससे पहले अपने जन्मदिन के मौके पर अग्रवाल प्रदेश महासभा की चेयरपर्सन शशि गुप्ता की ओर से मूक बधिर विद्यालय, विश्वकर्मा के बच्चों को भोजन करवाया गया।