कांग्रेस के पूर्व विधायक रानीवाड़ा रतन देवासी पर हुई एफ आई आर दर्ज, आबू की महिला ने रतन देवासी पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया था,, देवासी के गुर्गे ने वरिष्ठ पत्रकार सन्नी आत्रेय को भी गाली गलोच के साथ जान से मारने की धमकी दी थी,,

978

हाल ही जालोर में एक संगठन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रतन देवासी,,, सूत्रों के हवाले से खबर स्थानीय मीडिया ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया

जयपुर 8 सितंबर 2022।(निक क्राइम) जैसा कि ज्ञात हो कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में पीड़ित महिला ने जयपुर में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस के पूर्व विधायक,रानीवाड़ा, रतन देवासी पर संपत्ति हड़पने व जबरदस्ती शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया था। जिसे बहुत से मीडिया ने पीड़ित महिला की खबरों को प्रकाशित व प्रसारित भी किया था।

पीड़ित महिला ने पूर्व कांग्रेसी विधायक रतन देवासी को एक चरित्रहीन घुसखोर नेता बताया । उसकी लम्बे समय से मुझ पर गंदी निगाह है। वह मेरा लंबे समय से मानसिक व निगाहो से देह शोषण कर रहा है।
देवासी ने मुझे शारिरिक रूप से प्रताड़ित कर मेरे साथ सामाजिक मर्यादा को लाघते हुए कई बार छेड़छाड़ व गलत काम करने का प्रयास किया।

    आगे महिला ने कहा कि मै उच्च शिक्षा प्रप्त महिला हूं। मै इस बात को दबा नहीं सकती, क्योंकि विधायक रतन देवासी समाज व राजनीति से जुड़ा आदमी है। इसलिय उसका काला चरित्र दुनिया के सामने आना जरूरी है।
    मैंने अपने साथ हुई घटना के मामले में अदालत के मध्यम से माउंटआबु थाने में धारा 354, 354 क- 354 ख- 384- 452- 506- 509 के अंतरगत मुकदमा दर्ज किया है -
    देश व समाज हित में ऐसे चरित्रहीन नेता का चेहरा दुनिया के सामने उजागर होना चाहिए।
    इसी मामले की वीडियो खबर हटाने को लेकर देवासी का फोन पर भाई बताने वाले जालम देवासी ने वरिष्ठ पत्रकार न्यू इंडिया खबर के एडिटर एवं पीपीआई पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय को भद्दी भद्दी गालियों के साथ घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में सन्नी आत्रेय ने थाने व पुलिस महानिदेशक राजस्थान को शिकायत पत्र के जरिए अवगत करा दिया है जिसकी जांच चल रही है।