विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितम्बर को मनाया जायेगा,,

348

जयपुर 5 सितंबर 2022।(निक चिकित्सा) एपिक एवं आरपीसीए द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितम्बर को जय क्लब में मनाया जायेगा।

जिसमे राजस्थान के जाने माने फिजियो अपने विचार प्रकट करेंगे इस आयोजन के मुख्य अथिति दानिश अबरार (विधायक ) सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार होंगे।