सिटी रिपोर्टर.जयपुर 2 सितंबर 2022।(निक खेल) बॉलीवुड कलाकारों और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर्स ने प्रदेश की बेटियों के साथ क्रिकेट खेल विमेंस एंपावरमेंट का संदेश दिया।राईसा इवेंट्स की ओर से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बेटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा और अभिनेता जोजो ने किया।
उद्घाटन समारोह में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर व्यापार मंडल के संरक्षक पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी, विशाल बोकाडिया, कमलेश महाराज, विकास पुरोहित, विकास जैन, सीमा मिश्रा,सचिन अग्रवाल, गौतम राठौड़ और आशा राठौर ने शिरकत की।
इसके अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी संध्या अग्रवाल, चित्रा बाजपाई, बिंदेश्वरी गोयल और रूपांजलि देवधर ने मेंटर के रूप में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। आयोजक रमेश सारडा और अमित बोकाडिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करके मंच प्रदान करना है, साथ ही देश के लिए महिला क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को तैयार करना है। प्रतियोगिता में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। पहले मुकाबले में सुरक्षा टीम ने पहले खेलते हुए 84 रन बनाए, पीछा करते हुए सम्मान टीम 76 ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच अंजलि रही। दूसरे मैच में बेटी टीम ने पहले खेलते हुए 155 रन बनाए, जवाब में शिक्षा टीम 35 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच प्रिया यादव रही।