वार्ड पार्षद प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में निकली,, “आजादी गौरव यात्रा”

308

जयपुर 14 अगस्त 2022।(निक विशेष) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकल रही कांग्रेस की “आजादी गौरव यात्रा” के तहत वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 22 और 23 में रविवार शाम “आजादी गौरव तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया।

 यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। यात्रा मंदिर मोड़ सर्किल से रवाना होकर वार्ड 22 और वार्ड 23 के विभिन्न रास्तों से होते हुए मस्जिद मोड़ बस स्टैंड पर समाप्त हुई।

    इस दौरान रास्ते में लोगों ने अपने घरों की छतों से तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की और यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में मनोज गोयल, दीपक गर्ग, महेंद्र शर्मा, विजय शर्मा एडवोकेट, अनिल संत, जगन सिंह, ओमी मीणा, कमल गुप्ता, दुर्गा पाल सिंह, वसीम खान, उदय पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।