पुलिस थाना जालुपुरा,उत्तर और थाना जवाहर नगर, पूर्व की कार्रवाई,,

56

सोशल मिडिया पर पीङिता के साथ दोस्ती कर बलात्कार करने वाला मुल्जिम गिरफ्तार,बरेली उ.प्र. से किया गिरफ्तार,,

जयपुर । राशि डोगरा डूडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की दिनांक 26 अप्रैल को पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर उत्तर पर पीङिता की जीरो नम्बरी एफआईआर के माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार सुखवीर सिंह द्वारा मुझे इन्टाग्राम पर दोस्ती कर मुझे होटल मे बुलाकर नशीला पेय पिलाकर मेरे साथ बलात्कार किया एवं मेरा विङियो बनाकर मेरे पति को भेजकर मुझे परेशान कर रहा है। आदि जीरो नम्बरी एफआईआर प्राप्त होने पर अभियोग संख्या 46/2025 धारा 64 (2) (m) BNS -2023 व 67 I.T.Act. मे दर्ज कर अनुसंधान श्री हवासिंह मंगावा पु.नि. थानाधिकारी जालूपुरा जयपुर उत्तर द्वारा प्रारम्भ किया गया।
मुल्जिम की तलाश एवं त्वरित कार्यवाही हेतु बजरंग सिंह अति. पुलिस उपायुक्त द्वितीय के निर्देशन मे अनुप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर के पर्यवेक्षण मे श्री हवासिंह मंगावा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जालुपुरा जयपुर उत्तर, के नेतृत्व मे राजेन्द्र कुमार एएसआई, अनिल कुमार कानि न. 6425 श्री सतवीर कानि , नन्चु कानि साईबर ईकाई जयपुर उत्तर की एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुल्जिम को ग्राम दिगोई थाना आँवला जिला बरेली से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान मुल्जिम के खिलाफ जुर्म धारा 64(2)(m)BNS-2023 व 67 I.T.Act. प्रमाणित पाये जाने पर मुल्जिम सुखवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे मुल्जिम से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता*

सुखवीर सिंह, उम्र 32 साल जिला बरेली (यु.पी.)

*तरीका वारदात*

मुल्जिम द्वारा लङकियो को सोशलमिडिया इन्टाग्राम पर फ्रेंडरिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती करके मीठी मीठी बाते करके अपने जाल में फसाकर उनके साथ दुष्कर्म कर विङियो बनाना व विङियो वायरल कर पीङिता व परिजनो को समाज मे बदनाम कर रहा था।
सतवीर कानि. की विशेष भूमिका रही ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर (पूर्व) की कार्यवाही,,अवैध धारदार कटार के साथ मुल्जिम गोलू पासवान उर्फ सिडी को किया गिरफ्तार,,

जयपुर । पुलिस उपयुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वी गौतम आई.पी.एस. ने बताया कि समस्त थानाधिकारियो को जिला जयपुर पूर्व में स्पेशल एवं लोकल एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में एवं लक्ष्मी सुथार सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में महेश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व पर गठित टीम द्वारा लगातार बदमाशो पर निगरानी रखते हुये दिनांक 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र मे मुल्जिम गोलू पासवान उर्फ सिडी के कब्जे से अवैध धारदार कटार बरामद कर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है।

*गठित टीम का विवरण*
,,,,,,,,
प्रहलाद नारायण उ०नि०
महेश कुमार कानि
अशोक कुमार कानि०
धर्मपाल कानि०

आज की रिपोर्ट
18 लाख 95 हज़ार से अधिक Readers Viewers सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद

अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
Sunny Atrey,chief editor,mob 8107068124