जयपुर 2-4-2025।(निक विशेष) हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी कर परकोटे के 19 व्यावसायिक परिसरों की दुकानों को सील किए जाने से राहत प्रदान करने हेतु परकोटा विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में 19 व्यावसायिक भवनों के हजारों व्यापारियो,कर्मचारियों एवं महिलाओं ने हल्दियों के रास्ते से जौहरी बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ तक शांति प्रदर्शन किया।
परकोटा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील बक्शी ने बताया की मौन प्रदर्शन मैं शामिल हजारो व्यापारियों को जयपुर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष एवं हल्दियों के रास्ते व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बज ने संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि जयपुर व्यापार महासंघ सदैव व्यापारियों के हित में लड़ाई लड़ती रही है और इस लड़ाई में भी व्यापारियों के साथ है।
समिति के संयुक्त सचिव मनोज गोयल ने बताया कि व्यावसायिक परिसर सार्वजनिक या सरकारी भूमि पर नही है बल्कि निजी स्वामित्व की भूमि पर निर्मित है हमारे साथ अन्याय हो रहा है जबकि पूरे परकोटे में व्यावसायिक गतिविधियां आवासीय परिसरो के साथमें चलने की परम्परा रही हैसमिति के अध्यक्ष सुनील बख्शी ने बताया कि जिस बिल्डिंग बाइलॉज 2020 का हाईकोर्ट ने उल्लंघन का हवाला दिया है वह पुराने भवन परिसरों पर लागू ही नहीं होते।
समिति के प्रवक्ता पवन कानूनगो ने बताया कि जब तक निगम हाई कोर्ट को सही वस्तु स्थिति से अवगत नही करा देती एवं सरकार द्वारा कैबिनेट में उपसमिति का गठन नही हो जाता इसका स्थायी समाधान संभव नही है अतः सरकार से मांग रखी कि शीघ्र ही उप समिति का गठन कर गजट में प्रकाशित करे।
शांति मार्च के बाद जयपुर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज के नेतृत्व में हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर से मिलकर परकोटा संघर्ष समिति ने अपना पक्ष रखा व बताया कि सभी व्यवसायिक काम्पलेक्स निजी भूमि पर बने हुए है व इनमें आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियाँ सामूहिक रूप से साथ-साथ चल रही है व्यापारी GST के पंजीकरण के साथ-साथ सभी करो का भुगतान करते हुए वेधानिक कारोबार कर रहे है अतः व्यापारियों का सही पक्ष हाईकोर्ट में निगम द्वारा प्रस्तुत किया जाए व प्रशासन द्वारा व्यापारियों को उचित राहत प्रदान की जाये
शांति मार्च में संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी कैलाश अग्रवाल, गजेंद्र कासलीवाल, नरेश जैन,हनुमान मंगल,विजय गोयल, गिरीश अग्रवाल, वासुदेव गुप्ता, सतीश अग्रवाल, शिवचरण अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
18 लाख 55 हजार से अधिक Readers Viewers सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
सन्नी आत्रेय, एडिटर, मोबाइल 8107068124