समय पालक 1,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,,

140

जयपुर । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुये लालचंद सैनी समय पालक गैराज शाखा, नगर निगम ग्रेटर, मानसरोवर जोन को 1,500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली की परिवादी नगर निगम ग्रेटर में मानसरोवर जोन गैराज में निगम के डम्पर को संविदा चालक की हैसियत की चलाता है, गैराज शाखा में लालचंद सैनी समय-पालक परिवादी से नगर निगम जोन गैराज कि गाड़ी चलाने की ऐवज में प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।

    जिस पर राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में भूपेन्द्र, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में आज मय नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्रवाई करते हुये आरोपी लालचंद सैनी पुत्र नाथुलाल सैनी, जाती माली, उम्र 54 वर्ष, निवासी मकान नं. 21, हनुमानजी की बगीची के पास, मालपुरा गेट, जयपुर हाल समय-पालक गैराज शाखा, नगर निगम ग्रेटर, मानसरोवर जोन को परिवादी से 1,500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
    एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


    आज कि report

    17 लाख 80 हजार से अधिक Readers Viewers सभी को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey मोबाइल 810706 8124 पर