जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ की जनसुनवाई और थाना खो नागोरियान की कार्रवाई,,

101

डीसीपी पूर्व तेजस्विनी गौतम

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार
जयपुर 12 फरवरी 2025।(निक क्राइम) खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए बाइस मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे के लिए शहर में कई मोबाइल लूट की वारदात कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर मोबाइल लुटेरे वसीम कुरैशी निवासी माणक चौक जयपुर हाल खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी आरोपी वसीम कुरैशी कई वारदात कर चुका है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि 6 फरवरी को परिवादी प्रदीप कुमार सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि 31 जनवरी को गोनेर तिराहा पर अपने घर जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक लडका आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर भाग गया। पीड़ित के पास आरोपी लुटेरे के बाइक नम्बर थे पीड़ित ने पुलिस को आरोपी के बाइक नम्बर आरजे 59 सीए 5210 था। इस पर पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर टीम गठित की गई टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कराये। इस पर पुलिस ने आरोपी के हुलिए के आधार पर चिन्हित किया और आरोपी वसीम कुरैशी को बाइक के साथ वारदात से पहले पकड़ा। इस पर आरोपी से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने बाईस मोबाइल फोन रिकवर किये। वहीं आरोपी वसीम ने पूछताछ में बताया कि नशे के लिए वह इस तरह की वारदात करता हैं। मोबाइल को सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता हैं। पुलिस पूछताछ में कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने महेश नगर थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को महेश नगर थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।
    इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अपराध कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला, मानसरोवर, वैशाली नगर, मालवीय नगर सहित संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित रहे।
    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि इस बार की जनसुनवाई पूर्व,पश्चिम व दक्षिण जिलों की संयुक्त रूप से की गई है क्योंकि पहले ये देखने में आ रहा था कि जनसुनवाई के दौरान आस पास के सर्किल के फरियादी भी पहुंच जाते थे। इसलिए इस बार तीनों जिलों के संबंधित अधिकारियों को एक साथ लेकर जनसुनवाई की गई। जिससे परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए थाना स्तर में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।
    जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग तरह की शिकायतें सामने आती है जैसे आउटर एरिया में जमीन और निर्माण संबंधित विवाद तो वही सघन एरिया में अलग तरह के पेटी क्राइम के मामले सामने आते है। जनसुनवाई के दौरान आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
    गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर, मुहाना एवं आमेर थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाता है। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिया जाता है।


    आज की रिपोर्ट
    17 लाख 70 हजार के करीब readers/viewers सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey editor mob 8107068124