एसीबी की कार्यवाही, 43 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

90

जोधपुर के केतूकला में विधुत विभाग का तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

जोधपुर 25 जनवरी 2025। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी खेमचन्द तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए.सी.बी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बिजली कनेक्शन पर केतूकला के विधुत विभाग के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) श्री खेमचन्द द्वारा एक लाख रूपये की शीट फाडने का भय दिखाकर 15,000 रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस ए.सी.बी. जोधपुर के सुपरविजन में ए.सी.बी. जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री खेमचन्द तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी खेमचन्द लाईनमेन द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3,000/- रूपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

43 पुलिस निरीक्षकों के तबादले का मामला
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी की तबादला सूची

    जयपुर। हिम्मत सिंह को लगाया थानाधिकारी कानोता, अरुण चौधरी को लगाया थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर, महेश चंद गुर्जर को लगाया थानाधिकारी जवाहर नगर, SI बन्नालाल को लगाया थानाधिकारी लाल कोठी, अजयकांत रतूड़ी को लगाया थानाधिकारी मोती डूंगरी, ओम प्रकाश मातवा को लगाया थानाधिकारी खोह नागोरियान, एकता राज को लगाया थानाधिकारी महिला थाना, पूर्व मदन कड़वासरा को लगाया थानाधिकारी जवाहर सर्किल, श्रीनिवास जांगिड़ को लगाया थानाधिकारी सांगानेर, मनोज बेरवाल को लगाया थानाधिकारी प्रताप नगर, चंद्रभान को लगाया थानाधिकारी रामनगरिया, मुनींद्र सिंह को लगाया थानाधिकारी मालपुरा गेट, मनीष शर्मा को लगाया थानाधिकारी चित्रकूट, उदय सिंह शेखावत को लगाया थानाधिकारी सेज, विनोद वर्मा को लगाया थानाधिकारी बिंदायका, हवा सिंह को लगाया थानाधिकारी बनी पार्क, वीरेंद्र कुरील को लगाया थानाधिकारी मुरलीपुरा, सवाई सिंह को लगाया थानाधिकारी करधनी, रामेश्वरी को लगाया थानाधिकारी नाहरगढ़, बृजमोहन कविया को लगाया थानाधिकारी शिवदासपुरा, अनिल जैमन को लगाया थानाधिकारी सांगानेर सदर, भरत लाल मीणा को लगाया थानाधिकारी कोटखावदा, लाखन सिंह खटाना को लगाया थानाधिकारी मानसरोवर, राजेंद्र गोदारा को लगाया थानाधिकारी शिप्रा पथ, उदय सिंह यादव को लगाया थानाधिकारी मुहाना, कृष्ण कुमार को लगाया थानाधिकारी अशोक नगर, राजेश बाफना को लगाया सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व, उमेश बेनीवाल को लगाया सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई उत्तर, सुरेश यादव को लगाया TI प्रथम पूर्व, कमल नयन को लगाया । द्वितीय पूर्व, राजीव यदुवंशी को लगाया । द्वितीय पश्चिम, संपत राज को लगाया । तृतीय पश्चिम, सपना को लगाया संचित निरीक्षक प्रथम रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर, हरि प्रसाद सैनी को लगाया संचित निरीक्षक द्वितीय रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर, शेष नारायण, दिलीप सोनी, विनोद सांखला, माधो सिंह, भजन लाल, रजनीश कुमार, रंजीत सिंह, कैलाश चंद बिश्नोई और निर्मला कुमारी को भेजा गया रिजर्व पुलिस लाइन, मंजुला मीणा का पूर्व में किया गया तबादला किया गया निरस्त ।

    आज की रिपोर्ट

    17 लाख 41 हजार से अधिक Readers/ Viewers
    आप सभी सुधी पाठकों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार

    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey editor
    Mob 8107068124 पर