सबसे बड़े *शू फेयर* का भव्य उद्घाटन,,

199

जयपुर 27 दिसंबर 2024। (निक राजस्थान) राजस्थान के सबसे बड़े *शू फेयर* का भव्य उद्घाटन मानसरोवर R H B ग्राउंड , शिप्रा पथ थाने के सामने हवामहल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य , आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैयर ,R F M A अध्यक्ष शिखर चंद बैराठी , महासचिव सौरभ बैराठी , समाजसेवी लक्ष्मण टेकचंदानी , छबल दास नवलानी , मनोहर गाबा ,फुटवियर होलसेलर विकास समिति संस्थापक नानक राम थावानी , अध्यक्ष राजकुमार आसवानी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदारआत्मा सिंह , महासचिव जगदीश गोहरानी , कोषाध्यक्ष नरेश लालवानी व उपस्थित सदस्यों ने फीता काटकर गणेश वंदना के साथ किया । रिमझिम बारिश, सुहावने मौसम में ग्राहक उद्घाटन से पूर्व ही खरीददारी करने ग्राउंड में पधारे ।

इस अवसर पर फुटवियर व्यापार उद्योग की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने फुटवियर पर 12% जी एस टी को 5% किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया एवं जनता बाजार , कंवर नगर में आगरा से अवैध ( बिना बिल) रूप से बड़ी मात्रा में साप्ताहिक बाजार लगाकर धड़ल्ले से फुटवियर बेचते है , उससे थोक व्यापार प्रभावित होता हैं , उस पर भी विधायक ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

    थावानी ने बालमुकुंद आचार्य , रवि नैयर , शिखर चंद बैराठी व सौरभ बैराठी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

    आज की रिपोर्ट
    16 लाख 93 हजार से अधिक READERS /VIEWERS

    सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    SUNNY ATREY EDITOR MOB 8107068124 पर