जयपुर 23 दिसंबर 2024।(निक विशेष) राजस्थान हाइकोर्ट के अधिवक्ता खुर्शीद अहमद खान ने भांकरोटा दुखांतिका के संदर्भ में लापरवाही बरतने वाले लोक सेवकों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखा पत्र ।
*अनकट शिकायत पत्र*
दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को भांकरोटा थाना क्षेत्र में गैस टेंकर, कंटेनर के टकराने से लगी आग में आपराधिक लापरवाही करने वाले लोकसेवको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में। सम्बन्धित थाना पुलिस थाना भांकरोटा, जयपुर (पश्चिम) जयपुर
महोदय जी
उपरोक्त विषयान्तर्गत जैसा कि सर्वविधित है कि अजमेर रोड पर ग्राम भांकरोटा के पास शुक्रवार दिनांक 20.12.2024 को एलपीजी से भरे टेंकर के यूटर्न लेते समय अन्य ट्रक से हुयी टक्टर में हुयी गैस रिसाव व आग लगने से आज दिनांक तक लगभग 14 लोगो की मौत हो गई तथा 32 लोग गम्भीर रूप से झुलस गये तथा लगभग 41 गाड़िया जल गयी तथा गम्भीर रूप से झुलसे हुये व्यक्तियों की हालत भी नाजुक बनी हुयी है।
यह कि इस घटनाक्रम में ना जाने कितने बेजुबान पशु एवं पक्षी भी झुलस गये तथा आसपास के क्षेत्र का वातावरण स्थायी रूप से प्रदुषित हो गया तथा यह घटनाक्रम अपने पीछे यह स्थापित कर गया कि लोकसेवको का सामूहिक सुरक्षा एवं सार्वजनिक सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोकसेवक अपनी जिम्मेदारी को औपचारिक रूप से निभाते है तथा सार्वजनिक सुरक्षा व राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन को लेकर उनको किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। यदि इन लोकसेवको ने तय मापदण्ड़ो एवं नियमो के अनुसार यदि सामान्य रूप से भी अपनी जिम्मेदारी को निभाया होता तो शायद इतनी बड़ी दुर्घटना कारित नहीं होती।
भांकरोटा के पास जिस मोड़ पर हादसा हुआ वह कट नवम्बर, 2023 में रिंग से पर आने व रिंग पर रोड़ पर जाने के लिए बनाया गया परन्तु अजमेर-जयपुर हाईवे पर क्लोवर लीप का काम शुरू किये बिना ही रिंग रोड का चालू कर दिया तथा टोल वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। इस घटना से पूर्व भी लगातार हादसे हो रहे था परन्तु सम्बन्धित लोक सेवको ने जिनका की प्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन को लेकर कार्य करना था उन्होने आपराधिक लापरवाही भरती है जिससे यह घटना दुर्घटना नहीं होकर मानव निर्मित (Man Made) घटना है तथा लोकसेवको ने नेशनल हाईवे पर जहां से प्रतिदिवस 40000 से अधिक वाहन निकलते है उनकी सुरक्षा एवं आसपास के रहवासियों की सुरक्षा के लिए कोई स्थायी इंतजामात नहीं करें।
यह कि प्रशासनिक रूप से निम्न वर्णित लोकसेवक इस घटनाक्रम के लिए प्रत्यक्ष रूप से इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार है तथा अन्य का नाम अनुसंधान में सामने आयेगा-1. श्रीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह)
गृह विभाग राजस्थान सरकार, शासन सचिवालय, जयपुर
श्रीमान डीजी महोदय
2. राजस्थान पुलिस पुलिस मुख्यालय लालकोठी, जयपुर
3. श्रीमान पुलिस कमिशनर जयपुर पुलिस जयपुर
4. श्रीमान डीसीपी (पश्चिम) जयपुर पुलिस जयपुर
5. थाना इंचार्ज, थाना भयंकरोटाआज की रिपोर्ट
16 लाख 86 हजार से अधिक Readers /Viewers
सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
Sunny Atrey editor mob 8107068124 पर