सांगानेर में क्लब से 72 युवक-युवतियां गिरफ्तार, क्या थानाधिकारी पर होगी कार्रवाई हुक्का और शराब पिलाई जा रही थी, सभी को कोर्ट में पेश किया गया,,

156

जयपुर 22 दिसंबर 2024।(निक क्राइम) सांगानेर थाना इलाके में 9 एक्स क्लब में देर रात एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने दबिश दी। 72 युवक और युवतियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। क्लब में देर रात तक डांस, शराब और हुक्का पिलाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा मौके पर पहुंची थीं।

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार की रात को गश्त पर थी। 9 एक्स क्लब में देर रात तक डांस चलने और शराब के परोसे जाने की सूचना मिली। इस पर सांगानेर थाना पुलिस के जाप्ते के साथ क्लब में पहुंची। यहां पर अश्लील डांस, शराब पार्टी और हुक्का बार चल रहा था। क्लब मैनेजर सहित करीब 72 लोगों को मौके पर से डिटेन किया। जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। सांगानेर थाना पुलिस ने सभी को शनिवार को कोर्ट मे पेश किया। जहां से सभी को जमानत मिल गई है। यहां पकड़े गए युवक और युवतियां पंजाब, दिल्ली, हरियाणा की हैं। जो यहां पर दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी करने के लिए आई हुई थीं।
पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद भी देर रात तक संचालित हो रहे क्लब

    दरअसल, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी थाना सीआई को आदेश दिए हैं कि वह अपने इलाके में किसी भी प्रकार के पब, रेस्टोरेंट, बार, डिस्को को रात 12 बजे तक बंद कर दें। अगर देर रात तक कहीं पर भी क्लब चलते हुए दिखाई दिए तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सीपी के इस आदेश के बाद भी जयपुर में कई इलाकों में नाइट क्लब चल रहे हैं। इन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।