गृह रक्षा विभाग में नवनियुक्त आरक्षियों का दीक्षांत समारोह बुधवार को,, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता,, 115 नव नियुक्त आरक्षियों में 88 पुरूष एवं 27 महिला आरक्षी है,,

155

जयपुर,17 दिसम्बर 2024। जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी की अध्यक्षता में गृह रक्षा विभाग में नवनियुक्त आरक्षी, आरक्षी (ड्रममैन), आरक्षी (बिगुलर) एवं आरक्षी वाहन चालकों का लंबे समय उपरांत दीक्षांत परेड़ समारोह कार्यक्रम बुधवार 18 दिसम्बर को केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, गृह रक्षा राजस्थान, फतेहपुरा (बेगस) जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

महानिदेशक व महासमादेष्टा गृह रक्षा श्री राजेश निर्वाण ने बताया कि इन कुल 115 नवनियुक्त आरक्षियों एवं वाहन चालकों में 88 पुरूष आरक्षी एवं 27 महिला आरक्षी है।

    जिनका उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर में 16 सप्ताह, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 96 दिन तथा जिला स्तर पर फील्ड़ ट्रेनिंग शहरी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीमा गृह रक्षा बटालियन पर एक-एक माह की अवधि के लिए पूरी हो चुकी है।

    आज की रिपोर्ट
    16 लाख 76 हजार readers/viewers

    सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey editor mob 8107068124 पर