श्याम मसाले लाए है, देश में पहली बार IPM क्वॉलिटी के मसाले,, स्वाद शुद्धता और सेहत पहला लक्ष्य – रामावतार अग्रवाल

73

जयपुर 1 दिसंबर 2024 । (निक रिपोर्टर)श्याम मसाले देश में पहली बार पेस्टीसाइड एवं रसायनिक खादों के कारण आने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी गड़बड़ियों से मुक्ति दिलाने के लिए IPM (इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट) के अनुरूप गुणवत्तायुक्त मसालों का उत्पादन प्रारम्भ किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच अभियान चलाकर गुणवत्ता की कमी बताकर सैंपल लिए गए थे जिसके कारण मसाला उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ा था इन्ही बातों को लेकर श्याम मसाले के प्रबंध निदेशक IPM के बारे में पत्रकारों को इसकी गुणवत्ता क्या है। जानकारी दी उन्होंने बताया IPM (इंटीग्रेटेड पेस्ट पेस्ट मैनेजमेंट) क्या है। और इसकी गुणवत्ता क्या है?

अग्रवाल ने बताया कि अभी तक देश में दो प्रकार की खेती की ही जानकारी किसानो को थी. एक सामान्य (परम्परागत) खेती और एक जैविक (Orgánico) खेती लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मसालों मे मानक स्तर से अधिक पेस्टीसाइड होना बताया उसके लिए श्यामधणी द्वारा विशेष अनुसन्धान किया गया और पता लगाया कि कौनसे क्षेत्र में किस फसल में पेस्टीसाइड की मात्रा मानक स्तर से ज्यादा आ रही है और जिस भी उत्पाद में खाधिक पेस्टीसाइड की मात्रा आ रही थी, इसके लिये श्याम मसाला देश का ब्रांड है जो IPM (इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट) खेती पर ध्यान दिया और अपने IPM क्वालिटी में लाँच किया, IPM कालिटी पेस्टीसाइड एवं रासायनिक खादों का उपयोग निर्धारित मात्रा में मानक स्तर के अनुरूप किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए 100% शुद्ध होता है । इसके लिए श्यामधणी ने किसानो के साथ अनुबन्ध खेती करवाने का फैसला लिया साथ ही कृषि विज्ञान से जुड़े हुए लोगों का सहयोग लेकर । PM के रूप में तीसरे प्रकार की खेती पर जोर दिया और किसानो को भी IPM खेती के लिए जागरूक करने का काम भी श्यामधणी इंडस्ट्रीज कर रही है, जनता तक भी यह सन्देश ज्यादा से ज्यादा पहुँचाने का लक्ष्य भी लिया है क्योंकि IPM उत्पाद स्वास्थ्य के लिए 100% शुद्ध होता है।

    कार्यक्रम में बाबूलाल गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं चेयरमैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने अपने संबोधन में बताया कि इस विषय में हमने सरकार और खाद्य सुरक्षा विभाग में अपनी बात रखी है।
    प्रेसवार्ता में श्याम मसाले के निदेशक विट्ठल अग्रवाल ने बताया कि हम आमजन की सेहत के लिए उच्च मानकों को अपनाते रहे हैं और उसी बात को ध्यान में रखते हुए IPM क्वालिटी के उत्पादन बाजार में उतारे हैं। प्रेसवार्ता के अंत में श्याम मसले के ZBM प्रदीप पारीक ने कंपनी और उसके उत्पादन के बारे में बताया।

    आज 1 दिसंबर की रिपोर्ट
    16 लाख 62 हजार से अधिक Readers Viewers
    आप सभी को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    Sunny Atrey,editor mob 8107068124