Breaking : रामगंज थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात युवक की लाश

552

जयपुर 24 नवंबर 2024 । (निक क्राइम) अभी कुछ घंटे पहले रामगंज थाना क्षेत्र में सूरजपोल स्थित नाले के पास एक लाश मिली है ।

रामगंज थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप के अनुसार नाले के पास एक कोटडी है नगर निगम की जहां अक्सर लोग कचरा फेंकते हैं । वहां लोगों का आना-जाना कम है वहां जो लाश मिली है वह व्यक्ति नशे में चूर था प्रथम दृष्टया अधिक शराब के सेवन से उसकी मृत्यु होनी बताई जा रही है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए है जिससे लगता है वह शराब पीते हुए वहीं बैठा रह गया ।

अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है आगे तफ्तीश जारी है।

आज की रिपोर्ट

16 लाख 54 हजार से अधिक Readers/ Viewers
सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
सन्नी आत्रेय, प्रधान संपादक
मोब 8107068124 पर