21 अगस्त भारत बंद को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ की बैठक,,,,

250

जयपुर 19 अगस्त 2024।(निक विशेष) उच्चतम न्यायालय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण प्रावधानों में बदलाव के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के 21 अगस्त को भारत बंद के आव्हान के संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रविवार को पुलिस आयुक्तालय में शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों से 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का मुख्य आयोजक,कितने लोग एवं अन्य जानकारी के संबंध में स्पष्टता नहीं की गई लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर को संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान जयपुर शहर में उनके द्वारा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को नहीं बिगाड़ा जाएगा। उनका यह बंद शांतिप्रिय रहेगा। उनके द्वारा रामनिवास बाग में एकत्रित होकर शांतिप्रिय रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। संघर्ष समिति ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को यह विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें एवं अपवाह नहीं फैलाई जाएगी।उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि यह भारत बंद एक सामान्य बंद है कंप्लीट लॉकडाउन नहीं है। साथ ही उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा समाज के लोगों में किसी प्रकार की भ्रामक बातें न फैले,सजग रहने के लिए वे लगातार अपील जारी कर रहे हैं।

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा पुलिस थाने स्तर से लेकर पुलिस उपायुक्त एवं आयुक्तालय स्तर तक 21 अगस्त भारत बंद के आह्वान के संबंध में लगातार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सदस्यों से बातचीत एवं बैठकें की जा रही है।

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए निर्देश दिये कि बंद के दौरान सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं रहें। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें,किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें एवं अपवाह न फैले । राजकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो,शांति पूर्वक मार्च में असामाजिक एवं शरारती तत्वों से सावधानी बरतें।

    आज की रिपोर्ट
    15 लाख 86 हजार से अधिक Readers/Viewers आप सभी सुधि पाठकों को धन्यवाद
    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें Sunny Atrey chief editor मोबाइल 810 7068124 पर