एसओजी ने फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले आरोपित को पकडा,

364
    वी के सिंह,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी (फाइल फोटो)

    जयपुर 12 जुलाई 2024। (निक क्राइम) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है। आरोपी मनोहर लाल (28) पुत्र बाबूलाल सांचौर का रहने वाला हैं।

    दो अभी सांचौर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पोस्टेड है। वहीं शनिवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एटीएस और एसओजी राजस्थान जयपुर वीके सिंह ने बताया कि एसओजी यूनिट अजमेर और जोधपुर, सांचौर जिला पुलिस ने आरोपी मनोहर लाल बिश्नोई को झाब से डिटेन किया। आरोपी मनोहर लाल के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में फर्जी डिग्री को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसकी जांच एसओजी के द्वारा किया जा रही थी।
      जानकारी के अनुसार आरोपी मनोहर लाल बिश्नोई ने कमला कुमारी के नाम से फर्जी डिग्री बनाने में सहयोग किया था। आरोपी पूर्व में गिरफ्तार दलपत सिंह (कमला कुमारी का भाई) व अन्य के साथ मिलकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से एमए हिन्दी की फर्जी डिग्री लेने में आरोपी ने सहयोगी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई चौकाने खुलासे होने की सम्भावनाएं है।

      आज की रिपोर्ट
      15 लाख 45 हजार से अधिक Viewers/Readers

      आपकी विश्वास के लिए सभी का बहुत धन्यवाद