क्या यह बेमानी है सोचना की भजनलाल सरकार के आने के बाद उम्मीद की गई थी कि नशे का व्यापार पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा ? अफसोस आयुक्तालय के तकरीबन सभी थाना अंतर्गत जहां रात 8 बजे खुलेआम बिक रही है शराब,, इस खबर के जरिए बताएंगे ट्रांसपोर्ट नगर और चित्रकूट थानांतर्गत की तस्वीरें, मुख्यमंत्री के विभाग आबकारी के अफसर कर क्या रहें हैं?

688



आइए देखें यह तस्वीर जवाहर नगर टीला नंबर जीरो टॉलरेंस ,होटल केसराय के पास की थाना ट्रांसपोर्ट नगर,जहां महिला खुलेआम अपने घर से शराब की सप्लाई कर रही है।

जयपुर 9 जुलाई 2024 । (निक विशेष)शराब का विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है आयुक्तालय भी चाहता है कि नशे के सौदागरों को बक्शा नहीं जाएगा है पर क्यों नहीं अवैध नशे के कारोबार पर उम्मीद अनुसार लगाम लगती ?
तो माने की कार्यवाही सब क्या खोखला है दिखावा है रात 8:00 बजे बाद खुलेआम शराब क्यों बिक रही है।

बार-बार कार्रवाइयों के बाद भी हुक्का बार और चरस गांजा का अवैध कारोबार बंद होता नजर नहीं आ रहा है।

    तो क्या कहें आबकारी विभाग और पुलिस थानों की कोई मिली भगत है ?
    तो सवाल उठता है कि खुलेआम नशा बेचने का लाइसेंस क्यों नहीं देती सरकार ?

    आइए देखें चित्रकूट थानांतर्गत दिल्ली रोड पुलिया के नीचे अजमेर रोड 200 फीट बायपास ,चित्रकूट जगदंबा नगर जाता रास्ता,
    की तस्वीरें जहा रात 8 बजे बाद खुलेआम शराब की सप्लाई कर रही है।

    आज की रिपोर्ट
    15 लाख 40 हजार से अधिक readers/ viewers

    आप सबके विश्वास के लिए आप सभी का धन्यवाद

    सुरा प्रेमियों को खुश करने का पूरा इंतजाम