जयपुर 26 अप्रैल 2024।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 11. अप्रैल को परिवादी ने दर्ज करवाया कि .मै कल 10 अप्रेल 2024 को शाम 6.30 बजे प्रतापनगर से जगतपुरा सीबीआई फाटक होते हुए आगरा रोड जा रहा था। मै 6.40 के आस पास सीबीआई फाटक 1$$ से पहले गडडे होने के कारण मैने गाडी धीरे करी उस समय पीछे चल रही थार गाडी ने मेरी गाडी को ओवरटेक कर गाडी रोक ली और कहने लगे कि आपने ब्रेक लगा लिए उस वजह से पीछे वाली गाडी ने थार को टक्कर मार दी। मुझे जबरदस्ती पकड कर थार गाडी मे बिठा दिया। वह 7-8 लोग थे। गाडी लेकर खौहनागोरियान की तरफ ले गये। मेरे मोबाइल से 65000 रुपये यूपीआई कर लिए तथा मेरी गाडी मे से 4500 केस और पर्स में से 4-5 हजार रुपये और दो मोबाइल निकाल लिए। उसके बाद उन्होने मुझे घाट की गुणी सुरंग में छोडकर भाग गये तथा उन्ही की गाडी की नम्बर प्लेट भी टूटी हुई थी। आदि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्द कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त वारदात का खुलासा करने व मुल्जिमान की धरपकड हेतु आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में,विनोद कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में, अरूण कुमार पु०नि० थानाधिकारी थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गयाः-
*गठित टीमः*
– 1. अरूण कुमार पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना रामनगरिया 2. रमेश कुमार ए.एस.आई. पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व
– 3. मुनेश कानि0 4896 पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व 4.. लोकेन्द्र पाल सिंह कानि0 7617 पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व .
– 5 विक्रम कानि0 8899 पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व 6.. राहुल कानि0 9987 पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व 7. गौरव कानि0 9937 तकनिकी शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व घटना का विवरणः- दिनांक 11.04.2024 को परिवादी ने दर्ज करवाया कि … मै कल 10 अप्रेल 2024 को शाम 6.30 बजे प्रतापनगर से जगतपुरा सीबीआई फाटक होते हुए आगरा रोड जा रहा था। मै 6.40 के आस पास सीबीआई फाटक से पहले गडडे होने के कारण मैने गाडी धीरे करी उस समय पीछे चल रही थार गाडी ने मेरी गाडी को ओवरटेक कर गाडी रोक ली और कहने लगे कि आपने ब्रेक लगा लिए उस वजह से पीछे वाली गाडी ने थार को टक्कर मार दी। मुझे जबरदस्ती पकड कर थार गाडी मे बिठा दिया। वह 7-8 लोग थे। गाडी लेकर खौहनागोरियान की तरफ ले गये। मेरे मोबाइल से 65000 रुपये यूपीआई कर लिए तथा मेरी गाडी में से 4500 केस और पर्स में से 4-5 हजार रुपये और दो मोबाइल निकाल लिए। उसके बाद उन्होने मुझे घाट की गुणी सुरंग मे छोडकर भाग गये तथा उन्ही की गाडी की नम्बर प्लेट भी टूटी हुई थी। आदि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्द कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।*गिरफ्तारशुदा मुल्जिम का विवरणः-*
1. चन्दन सैनी पुत्र जाति माली उम्र 20 साल निवासी मं. नं. 487, सुमेर नगर, मानसरोवर, पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर 2. दिपांशू यादव जाति यादव उम्र 21 साल निवासी गांव सहमत नगर, पुलिस थाना तिजारा 3. ओमवीर पोसवाल पुत्र जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं.14 शिवाजी नगर, पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली-बहरोड 4. नितेश रावत जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी गांव जैनपुरबास पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली-बहरोड 5. अजत मलिक,, जाति जाट उम्र 21 साल निवासी गांव नंगला शेरपुर पुलिस थाना इंचोली जिला मेरठ यू.पी. 6. अमित कुमार जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी शिव नगर द्वितीय कॉलोनी पुलिस थाना माडल टाउन रैवाडी, हरियाणा अस्तित्वः-प्रकरण में गिरफ्तार हुये मुलजिमानों से की गई पुछताछ से सामने आया की मुलजिमान जयपुर में रह कर विभिन्न कॉलेजों से इन्जीनियरिंग कर रहे है। फिल्मी घटनाओं को देख कर अपनी मौज मस्ती व शौक पूरे करने के लिए आपराधिक घटना कारित की।
10.अप्रैल 2024 को सभी मुल्जिमान दो गाडियो में घूम रहे थे। पीडित को सी.बी.आई. फाटक के पास से एक्सीडेंट करने का बहाना बना कर जबरदस्ती अपनी गाडी में बिठा लिया तथा अपने साथ घाट की गुणी तक ले गये। मुल्जिमानों ने परिवादी से दो मोबाईल छीन लिए तथा जबरदस्ती मोबाईल से अपने खातों में रूपये ट्रांसफर करवा लिए पर्स में से रूपये लेकर फरार हो गये।
*विशेष विवरणः-*
वारदात के मुल्जिमानों के नामजद नही होने से मुल्जिमानों की चिन्हित करने तथा मुल्जिमानों की तलाश के क्रम में पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कार्यालय की तकनिकी शाखा में कार्यरत श्री गौरव कानि 9937 से तकनिकी सहायता प्राप्त की तथा तकनिकी सहायता से घटना को कारित करने वाले मुल्जिमानों को चिन्हित किया तथा मुल्जिमानों की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा मैनूअल पुलिसिंग करते हुए तथा संभावित स्थानों पर दबीश देकर गिरफ्तार किया। *वारदात करने वाले मुल्जिमान*
1. चन्दन 2. दिपांशू यादव 3. ओमवीर पोसवाल 4. नितेश रावत 5. अजत मलिक 6. अमित कुमार को दस्तीयाब करने से सफलता प्राप्त की।मुलजिमानों का संबंधित थानों से पूर्व का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है। ✓ विशेष भूमिका :
लूट की वारदात करने वाले मुलजिमानों को गिरफ्तार करवाने में थाना रामनगिरया जयपुर पूर्व की विशेष टीम के मुनेश कानि0 4896 राहुल कानि0 9987 लोकेन्द्रपाल सिंह कानि0 7617 व तकनिकी सहायक गौरव कानि0 9931 की अहम भूमिका रही।