अक्षिता डागर ने गोल्ड मेडल व सुपर गोल्ड मेडल जीता, जवाहर सर्किल थाने में तैनात एएसआई धर्मेंद्र की होनहार पुत्री है अक्षिता

1031

जयपुर 26 अप्रैल 2024।ni (निक विशेष) दिनांक 14 अप्रैल 2024 को महावीर पब्लिक स्कूल जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया राहा कप कराटे चैंपियनशिप में अक्षिता डागर ने अपने वर्ग आयु 11 वर्ष में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल व सुपर गोल्ड जीता साथ ही राशि ₹2000 नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया।

चैंपियनशिप में 10 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया कोच निर्मल बोरा ने आशीर्वाद देते हुऐ अक्षिता के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

    आपके प्रतिभावान बच्चों की उपलब्धियों को हम newindia खबर में प्रकाशित करेंगे ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे जो सभी के लिए प्रेरणा बन सके।

    संपर्क : सन्नी आत्रेय,एडिटर mob 8107068124

    आज की रिपोर्ट
    14 लाख 44 हजार से अधिक Readers/viewers
    आप सबके विश्वास के लिए आभार