जयपुर पुलिस आयुक्तालय,दक्षिण की तत्परतापूर्ण कार्यवाही, मुहाना क्षेत्र में हुई 71 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश, लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम एवं वारदात में प्रयुक्त वाहन स्कार्पिओं बरामद

724

जयपुर 24 अप्रैल 2024।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त(दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि दिनांक 23.04.2024 को 6:20 पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के जरिए थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुहाना के सुमेरनगर विस्तार में 71 लाख रूपये की लूट हो गई। थानाधिकारी मुहाना तुरंत मौके पर रवाना हो गए एवं घटनास्थल पहुंचे जहां पर फरियादी देवेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मैं सीकर का रहने वाला हूं मैं यहां पर जमीन खरीदने आया था। मैं एवं मेरे रिश्तेदार के पास से 6:05 पर अपनी सफेद स्कार्पिओ से अपने भाई के साथ वापस सीकर जाने के लिए रवाना हुआ तो 200-300 मीटर दूर ही मेरी गाडी के आगे आडी एक काले रंग की स्कार्पिओ बदमाशों ने लगा दी व हमारी गाडी के रुकते ही बदमाशों ने उतर कर गाडी के शीशे तोडना शूरू कर दिया व हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे हमारे गंभीर चोटे आई है एवं बदमाशों ने हमारे जमीन खरीदने के लिए लाए हुए 71 लाख रूपयों से भरे हुए 02 बैगों को लूट कर ले गए। जिस पर प्रकरण संख्या 440/2024 धारा 395, आईपीसी पुलिस थाना मुहाना में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजू जोर्ज जोसेफ, पुलिस आयुक्त जयपुर एवं कैलाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय जयपुर सीएसटी एवं जिला जयपुर दक्षिण की डीएसटी टीमों एवं थानाधिकारी थाना मुहाना, शिप्रापथ, शिवदासपुरा, अशोकनगर की संयुक्त पुलिस टीम एवं जिला दक्षिण की सभी थानों के स्पेशल टीम को मिलाकर करीब 8 टीमों का गठन किया एवं रात को ही सारी टीमों को अलग-अलग टास्क देकर कार्य पर लगाया।

लूट में प्रयुक्त ब्लैक स्कार्पिओ गाडी व मुल्जिमानों की पहचान के लिए तत्काल डीएसटी, एससटी, स्पेशल के पुलिस कार्मिकों की 6 टीमों ने करीब 120 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिस पर तत्काल यह चिन्हित कर पाए कि स्कार्पिओ गाडी का मालिक गोपाल जाट निवासी मूंगीथला है सीसीटीवी कैमरे देखने से यह ज्ञात हुआ कि बदमाशान वारदात के बाद फागी रोड की तरफ भागे हैं इस पर श्री बीजू जोर्ज जोसेफ, पुलिस आयुक्त जयपुर ने जयपुर ग्रामीण, दूदू, टोंक, भीलवाडा इत्यादि पुलिस अधीक्षकों को ए श्रेणी की नाकाबंदी करने के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में एक टीम दूदू रवाना की जहां पर लूट में प्रयुक्त गाडी के आरसी होल्डर गोपाल जाट, नेवासी मूंगीथला के निवास पर दबिश दी गई जहां गोपाल अपने निवास पर नहीं मिला। पुलिस टीम ने थानाधिकारी दूदू एवं मौजमाबाद को साथ लेकर अलग-अलग जगहों पर रात भर दबिश डाली। तलाश करते हुए आज 12:00 बजे इत्तला मिली कि गोपाल जाट फागी होते हुए जयपुर जा रहा है। इस पर टीम पीछा करते हुए टीलावाला के पास गोपाल जाट को दस्तयाब किया एवं सख्ती से पूछताछ शूरू की तो बताया कि मेरा लडका सुरेन्द्र एवं उसका दोस्त रवि पंडित, राम सिंह गोरा एवं 1-2 लडके गाडी में बैठकर घर आए थे जिन्होने यह कहा कि हमने कल सूमेरनगर में 71 लाख रूपये के लूट की वारदात की है कुछ रूपये व गाडी मेरे को छिपाने के लिए देकर गए हैं। इस पर मुल्जिम गोपाल जाट पुत्र सूरजकरण जाट, जाति उम्र 50 साल को जुर्म के शरीक पाए जाने पर धारा 395, 120 बी आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुल्जिम गोपाल लाल जाट ने पूछताछ में बताया है कि सुरेन्द्र व रवि पंडित, राम सिंह गोरा अन्य ने रूपये मेरे अलावा मेरे गांव में साडू रामेश्वर के लडके संजय तथा मेरे साले बद्रीनारायण चौधरी को भी रूपये छिपाने के लिए बुलाकर दिए थे। तब मेरा साला ब्रदी नारायण व साडू का लडका संजय भी मोटरसाईकिल से हमारे गांव मूंगीथला आकर उनसे रूपये लेकर गए थे। रूपये उनको प्लास्टिक के कट्टे में दिए थे कितने थे मेरे को जानकारी में नहीं है। इस पर तत्काल अलग से टीमों को आरोपी बद्री व संजय की दस्तयाबी के लिए रवाना किया तो अपने घर पर नहीं मिले तकनीकी सहायता से मुल्जिमों का जयपुर मे नारायण विहार के आस पास होना पाया तो घेराबंदी कर दोनों मुल्जिमानों को नारायण विहार से दस्तयाब किया एवं मुल्जिमों से पूछताछ प्रारम्भ की तो मुल्जिम संजय ने पूछताछ में बताया कि उनको रूपये देने के लिए सुरेन्द्र ने बुलाया था तब उसने मामा को भी साथ लाने के लिए कहने पर मैं व मामा बद्री नारायण चौधरी साथ-साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर मेरे मौसी के लडके सुरेन्द्र चौधरी के पास गए थे वहां पर मेरे व मेरे मामा को सुरेन्द्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा व अन्य ने एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे मे रूपये डालकर दिए थे जिनको मैनें व मामा ब्रदी नारायण ने ले जाकर मेरे खेत में भूसे में छिपा दिए हैं व मुल्जिम ब्रदी नारायण ने अपनी पूछताछ में रूपये लेने के लिए सुरेन्द्र जो उसका भांजा है ने बुलाया अपने गांव खुड्याला से मूंगीथला पहुंचा जहां पर मैं व मेरी दूसरी बहिन का लडका भांजा संजय दोनों मोटरसाईकिल से सुरेन्द्र के पास गए सुरेन्द्र के साथ गाडी में रवि पंडित, राम सिंह व एक-दो लडके और थे जिनको नहीं जानता बताया व जयपुर के सुमेर नगर में लूटकर लाए रूपये छिपाने के लिए एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में डालकर दिए, मुल्जिम बद्री नारायण चौधरी पुत्र धन्नाराम, जाति जाट, उम्र 30 वर्ष निवासी खुडयाला, पुलिस थाना दूदू जिला दूदू व मुल्जिम संजय पुत्र रामेश्वर जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी मूंगीथला पुलिस थाना दूदू जिला दूदू के विरूद्ध अपराध धारा 395, 412, 120 बी भा.द. सं. का प्रमाणित पाया जाने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।

    उपलब्धियां गिरफ्तारीः- 1 गोपाल जाट निवासी मूगथला दूदू, जयपुर 2 बद्रीनारायण चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी खुडियाला पुलिस थाना दूदू जिला दूदू 3 संजय पुत्र उम्र 30 वर्ष निवासी मुंगीथला पुलिस थाना दूदू बरामदगीः- घटना में लूटी गई रकम 71 लाख में से 48.90 लाख रूपये तीनों मुल्जिमों से बरामद कर लिए गए एवं घटना में प्रयुक्त ब्लैक स्कार्पिओ गाडी भी बरामद। आरोपी गोपाल जाट से 8.90 लाख रूपये व ब्लैक स्कार्पिओ गाडी तथा आरोपी बद्री नारायण एवं संजय से 20-20 लाख रूपये जब्त किए गए। पुलिस टीमः पारस जैन, आरपीएस, संजय शर्मा, आरपीएस, एसीपी मानसरोवर, मदन लाल, पु.नि. थानाधिकारी मुहाना एवं रणजीत सिंह, थानाधिकारी शिवदासपुरा, उमेश बेनीवाल, थानाधिकारी अशोकनगर, अमित शर्मा, थानाधिकारी शिप्रापथ, साईबर सेल के राम सिंह हैड कानि0 2100 की विशेष भूमिका एवं लोकेश कुमार, हैड कानि0 634 (तकनीकी सहायता) थाना मुहाना के श्री मुकेश कुमार उनि, श्री प्रेमचन्द सउनि, श्री रामधन हैड कानि. 1117, श्री भंवर लाल कानि. 9969, श्री दयाराम कानि. 3290, श्री गुमाल कानि. 3239 श्री नरेन्द्र कुमार उनि, करण सिहं सउनि, नेकीराम सउनि, गंगाराम हैड कानि. 739, श्योजीराम कानि. 2604, बहादुर सिहं कानि. 10129, दीपचन्द कानि. 8758, श्री रामलाल कानि. 10252, अमित कानि. 11447, अशोक कानि. 9355, सोहन लाल कानि. 12258, दैवेन्द्र कानि. 3758, मय वाहन सरकारी मय चालक संजीव कानि. 5526, साथ ही डीएसटी टीम के प्रभारी नंद लाल, पु.नि. एव उनकी टीम एवं सीसीटी टीम प्रभारी राजेश पु.नि. एवं उनकी टीम। थाना मानसरोवर से भीम सिंह, हैड कानि0 2110 की सीसीटीवी फुटेज में भूमिका, राजवीर सिंह, कानि० शिप्रापथ, अजयपाल, कानि० थाना श्यामनगर, दिलीप सिंह, कानि० महेशनगर ने टीम में शामिल रहकर कार्य किया। सम्पूर्ण प्रकरण में राम सिंह हैड कानि० 2100 एवं भीम सिंह, हैड कानि0 2110 की विशेष भूमिका रही।

    आज की रिपोर्ट
    14 लाख 41 हजार से अधिक Viewers/Readers
    आप सभी के विस्वास के लिए आभार
    आपके आसपास हो रही अवांछित गतिविधियों की सूचना देवें संपर्क करें
    सन्नी आत्रेय एडिटर,mob 8107068124