21 वीं विशाल पदयात्रा खाटूश्याम पहुंची,

666

जयपुर/खाटू 20 मार्च 2024। (निक धार्मिक) श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट हीदा की मोरी जयपुर से 15 मार्च को लगभग 350 श्याम भक्त पैदल व 70 निशान (ध्वजा) लेकर पैदल नाचते भजन गाते रिझाते खाटू श्याम के दर्शन के लिए यात्रा आरंभ की जयपुर से श्री श्याम का रथ आलोकिक सजावट से सजायागया श्याम की सेवा मनोहर सजावट से सजी थी बाबा की आरती मे जयपुर के गणमान्य व्यक्ति मोजुद रहे। जिस के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी। इस यात्रा में प्रशासन द्वारा पुर्ण सहयोग रहा।

इस यात्रा के संयोजक अध्यक्ष राजेन्द्र खण्डेलवाल, संरक्षक सत्यनारायण सैनी,संरक्षक नरेश डंगायच (गुप्ता), संरक्षक इन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी, महामंत्री महेश खुटेटा, मंत्री चाँदमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद सैनी, यात्रा संयोजक सचिन गुप्ता, यात्रा सह-सयोजक लीलाधर, सुधिर शर्मा,व अन्य ट्रस्टियों के द्वारा यात्रा का संचालन किया गया प्रत्येक यात्री का पुर्ण ध्यान रखागया। खाटू से जयपुर लाने के लिए बस की व्यवस्था श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा की गई।
बाबा के रथ के व्यवस्थापक अंकित खण्डेलवाल, लखन माहेश्वरी के द्वारा बाबा के रथ को प्रत्येक दिन सजायागय जो मनमोहक होता था।

    इस यात्रा का समापन 20 मार्च 2024 बुधवार एकादशी को सायं 7बज से हरी इच्छा तक श्री श्याम मंदिर हीदा की मोरी जयपुर मे सत्संग व कीर्तन से सम्पूर्ण होता है