साढे उन्नीस बीघा भूमि पर छः अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त,, जेडीए एवं नगर निगम हैरिटेज के सामुहिक अभियान द्वारा सुओमोटो के तहत सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण,,

383

जयपुर, 19 जनवरी 2024। (Nik Udh) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 में निजी खातेदारी की करीब 3.5 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंम्भिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त एवं जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 16 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंम्भिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। संयुक्त कार्यवाही कर जोन-7 में सुओमोटों के तहत ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी खातीपुरा में रोड़ सीमा में आ रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाए गए। साथ ही आवासीय योजना मैट्रो सिटी के भूखण्ड संख्या 221, 222 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित अनूमोदित योजना न्याय वाटिका के पास जिला जयपुर में करीब 0.5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बक्सावाला जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाये गयी मिट्टी की सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भाटेड़ जिला जयपुर में करीब 01 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-पंचम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, पी.आर.एन.(साउथ) तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम-मोरिजा में मोरिजा से नीमेड़ी रोड़ जिला जयपुर में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘माँतेश्वरी फार्म हाउस’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम-चौमू में राघव स्कूल के पास जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, डिमार्केशन, नींव का निर्माण व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

इसी प्रकार जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मोरिजा रोड़ अजन्ता स्कूल के पास जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर पूर्व में ध्वस्त नवीन अवैध कॉलोनी में जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात पुनः बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जेडीए द्वारा सुओमोटो के तहत माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जोन-07 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी खातीपुरा में रोड़ सीमा के दोनो तरफ कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से 25 स्थानों पर लाँन हेतू लगाये गये लोहे के ऐन्गल, जालियां/दीवारों से निर्मित एनक्लोज़र इत्यादि किये गये अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 19.01.2024 को जोन-07 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-पीआरएन-साउथ के क्षेंत्राधिकार में अवस्थित आवासीय योजना में मैट्रो सिटी के भूखण्ड संख्या 221, 222 क्षेत्रफल 66ग्80 फिट में अवैध रूप से कॉलम खडे कर अवैध निर्माण किये जाने पर जोन-पीआरएन-साउथ के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन- च्त्छ;ैद्ध, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।